Quantcast

Sunday 15 February 2015

Admin metting

भारत के सभी फेस बुक और व्हाट्सअप ग्रुप
एडमिनो का सम्मलेन 31 फरवरी को नई
दिल्ली मे आयोजित किया जा रहा है, जिसमे निम्न
मुद्दों पर चर्चा होगी तथा पारित किये गये प्रस्ताव केन्द्र
सरकार को भेजे जाएंगे :-
1. एडमिन के लिए रु. 2500/- मासिक भत्ता ।
2. एडमिन एट्रॉसिटी कानून (एडमिन के मज़ाक उड़ाते
जोक्स के बढते प्रचार के खिलाफ)
3. एडमिन के विशेष अधिकार (चाहे जिसको रखे चाहे
जिसको निकाले )
4. एडमिन के लिए विशेष बुनियादी सुविधाएं (जैसे
कि एक्स्ट्रा बैटरी, चार्जिंग की सुविधा,
मल्टी पिन चार्जर,फ्री फार्मेटिंग ,
रियायती दरों पर 16 GB कार्ड, इत्यादी )
5. वर्ष में 2 बार
होली दीवाली पर ग्रुप
पार्टी आयोजित करने के लिए एलावन्स ।
6. प्रत्येक जिला स्तर पर सर्वोत्तम एडमिन पुरस्कार के रूप में
1लाख ₹ ।
7. विशेष दरों मे 'एडमिन नेट पैक और फ्री wifi '
8. नये मोबाईल के लिए साल मे एक बार शून्य प्रतिशत ब्याज पर
ऋण की सुविधा।
सभी सदस्यों से अनुरोध हैं कि अपने एडमिन को इस
संमेलन मे भेजने के किराए और रहने हेतु खुले हृदय से
आर्थिक सहायता दे

No comments:

Post a Comment