Quantcast

Thursday, 9 April 2015

World record broken by Minister's brother in law

पूलिस विभाग मे भर्ती की प्रक्रिया चल
रही थी,
भर्ती प्रक्रिया मे मंत्री जी का साला
भी भाग ले
रहा था,
- स्वभाविक था कि
सब अपनी ओर से जो कर सकते थे, करने
का प्रयास कर रहे थे
---
1600 मीटर की रेस पूरी हुईं,
मंत्री जी के साले साहब ने 5.30 मिनट मे, रेस
पूरी की !
---
उपनिरीक्षक ने लिस्ट बनाते समय 5
मिनट
कर दिया ---
लिस्ट जब आफिस पहुँची, तो अधिकारी
ने
सोचा 5 मिनट मे रेस पूरी की है,
उसने उसे 4.30 मिनट कर दिया !
--- इसी प्रकार लिस्ट डी एस पी , एस पी, डी
आई
जी से होती हुई
आई जी के पास पहुँची तब समय 2.30 मिनट
तक हो गया था
--- आई जी ने जैसे ही लिस्ट को देखा चौक पड़े
उन्होंने अपने पी ए से पूछा -
"ये कौन है जिसने 2.30 मिनट मे रेस
पूरी की ?"
--
पी ए ने बताया - "सर मंत्री जी का साला है"
-
आई जी बोले - "अबे भूतनी के वो सब तो
ठीक
है,
लेकिन विश्व रिकार्ड का तो ध्यान रखते" hahhaha

#‎mera
 bharat mahan

Only thief is our well wishers

Irony of life:

The lawyer hopes you get into trouble, the doctor hopes you get sick, the police hopes you become a criminal, the teacher hopes you are born stupid, the landlord hopes you don't buy a house, the dentist hope your tooth decays, the mechanic hope your car breakdown, the coffin maker wants you dead.........only a Thief wishes you "prosperity in life" and also wishes "you have a sound sleep"
😜😂😂😝😁😂😂

Wife and her bathroom

पति : बड़ी गर्मी है ठन्डे ठन्डे पानी से
नहाया जाये.. (सीटी बजाते हुए बाथरूम में
घुसा )
नहाने के बाद : अरे सुनो ज़रा तौलिया देना.
पत्नी (चिल्ला के ) : हमेशा बिना तौलिये के
नहाने जाते हो .
अब मैं चाय बनाऊँ या तौलिया दू .
नहाने के बाद वाइपर भी नहीं चलाते.
कल बाल्टी भी खाली छोड़ दी थी तुमने. जब
बहार निकलोगे तो पूरे घर में गीले पैरों के निशान
बना दोगे. फिर उसपे मिटटी पड़ेगी तो सब जगह
गन्दी हो जाएगी. एक बार नौकरानी उसपे
फिसल गयी थी फिर ३ दिन तक नहीं आई...
मेरा क्या हाल हुआ था काम कर कर के...
पति (मन में सोचते हुए )
: साला नहा के गलती कर दी

-

Intelligent wife

Biwi ne Namaz padh kar hath uthaye or dua mangay bagair hi hath neeche kar liye.

Shohar: Ye kya ?
dua mangi ke nai ?

Biwi: Mangne lagi thi k ALLAH apki tamam mushkilen aasan kar day phir socha kahin me hi na mar jaun.
😁😁😁😂😂

Marvadi in a temple

😝😝😝😝😝😝😝
कुछ मारवाड़ी पुरुषो का ग्रुप तीर्थ यात्रा पर गया ।

गाइड ने कहा , कल सबेरे जल्दी नहाकर दर्शन को चलेंगे,
और
याद रहे , यह तीर्थ यात्रा धाम है , इसलिये रास्ते मे आजु-बाजु के पानी के कुंड मे औरते वस्त्रहीन होकर डुबकी लगा रही दिखाइ देगी.....!

उसे नजरअंदाज करना और "हरिओम" बोलते हुए आगे बढते रहना.....!

दुसरे दिन जब वो चले , तब थोडा ही चले थे , कि एक बोला ,
"हरि ओम"

बाकी सारे एक साथ बोले...

कठे है...? कठे है...?
😜😜😜

Quotes.. Human

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

👌 लाजवाब लाईन👌

एक बार इंसान ने कोयल से कहा
"तूं काली ना होती तो
कितनी अच्छी होती"

सागर से कहा:-
"तेरा पानी खारा ना होता तो
कितना अच्छा होता"

गुलाब से कहा:-
"तुझमें काँटे ना होते तो
कितना अच्छा होता"

तब तीनों एक साथ बोले:-
"हे इंसान अगर तुझमें
दुसरो की कमियाँ देखने की आदत
ना होती तो तूं कितना अच्छा होता"

Wife and golgape

Wife:- गोलगप्पे खा रही थी। 20 -25 खा लिए होंगे।
फिर उसने husband से पुछा - "10 और खा लूँ ?"🎊
Husband बोला - "नागिन ! खा ले!"
Wife ने husband को चांटा दिया !
"नागिन किसको बोला बे?"
"अरे मैंने कहा - ना गिन, खा ले jaan!"😃

Whatsapp admin

एडमिन - मेरी दोनों टांगें क्यों दुखती है । इलाज के लिए डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर ने पूछा ''आप वाट्सअप के किसी ग्रुप के एडमिन हैं क्या ? तो मैं बड़े गर्व के साथ कहा ''हां हूँ न'' तो डॉक्टर बोला " वाट्सअप ग्रुपों में जिसे देखो वही एडमिन की टाँग पकड़ कर खीचने लगता है अब टांग नही दुखेगी तो क्या होगा"😛😝😜

Dusmani ki intahaan

इससे ज्यादा दुश्मनी की
इन्तहा क्या होगी ग़ालिब
.
.
.
.
.
.
.
.
टोयलेट की टंकी में कोई
लाल मिर्च डाल गया......

Nimal baba ki kripa

पत्नी (गुस्से में) : मैं घर छोड़कर जा रही हूं

पति : ठीक है, मैं निर्मल बाबा के पास जा रहा हूं

पत्नी (मुस्कुराते हुए) : क्यों? मुझे वापस पाने के लिए प्रार्थना करोगे?

पति : नहीं, बताने जा रहा हूं कि कृपा आने लगी है। 😜😜

Wife vs kitti parties

👷💉💉👷👷💉👷
👸👨 👨👸


एक सजी -धजी महिला अपने पति के साथ एक डेंटिस्ट के क्लीनिक गई।

महिला :- " एक दाँत निकलवाना है......! पर सिर्फ दस मिनट में.......! कोई एनेस्थिसिया , बेहोशी या पेन किलर की जरूरत नहीं .....थोड़ा बहुत दर्द होता है। , होने दो....! पर जल्दी.....! मुझे एक किटी पार्टी में जाना है...! "

डाक्टर :- " कमाल है.....? गजब की बहादुर महिला हैं आप...! आइए इक्जामिन चेयर पर लेट जाइए ! दिखाइए कौन सा दाँत है...! "

महिला :- ( अपने पति से )" जाओ लेट जाओ....और बता दो , कौन सा दाँत है..!"

😳😳😳😳😳😳😳😳