Quantcast

Monday, 4 May 2015

Gaane cs bimariyaa

कुछ हिंदी फ़िल्मी गीत जो कुछ बीमारियों का वर्णन करते हैं:
👏👏👏☝☝☝☝😀

गीत - जिया जले, जान जले, रात भर धुआं चले
बीमारी - बुखार😥

गीत - तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही
बीमारी - हार्ट अटैक😫

गीत - सुहानी रात ढल चुकी है, न जाने तुम कब आओगे😢
बीमारी - कब्ज़

गीत - बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया, जिगर म बड़ी आग है
बीमारी - एसिडिटी😏

गीत - तुझमे रब दिखता है, यारा मैं क्या करूँ
बीमारी - मोतियाबिंद😎

गीत - तुझे याद न मेरी आई किसी से अब क्या कहना
बीमारी - यादाश्त कमज़ोर😲

गीत - मन डोले मेरा तन डोले
बीमारी - चक्कर आना😇

गीत - टिप-टिप बरसा पानी, पानी ने आग लगाई
बीमारी - यूरिन इन्फेक्शन💦💧

गीत - जिया धड़क-धड़क जाये
बीमारी - उच्च रक्तचाप😒

गीत - हाय रे हाय नींद नहीं आये
बीमारी - अनिद्रा😤

गीत - बताना भी नहीं आता, छुपाना भी नहीं आता
बीमारी - बवासीर😖

और अंत में

गीत - लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है
बीमारी - दस्त😆

😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀😋😋😋
एकदम नया है आगे फेंको
😜😜😜

Pagal Writer

पागल के हाथ में किताब देखकर डॉक्टर 👷 ने कहा - भाई ये क्या है ???
पागल ने कहा - ये आपको ही दिखाने लाया हूँ। ये ५०० पन्नों की किताब 📔मैने लिखी 📝है।
👷डॉक्टर - ५०० पन्नों में तुमने लिखा क्या है ???
पागल - पहले पन्ने में लिखा है एक राजा घोडे 🏇 पर चढ कर जंगल की ओर चला!!!
और अंतिम पन्ने पर लिखा कि वह जंगल पहुंच गया !!!!
👷डॉक्टर - अच्छा! बीच के पन्नों पर क्या लिखा???
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पागल- तबडक तबडक 🏇 तबडक 🏇 तबडक तबडक तबडक 🏇 तबडक तबडक 🏇 तबडक 🏇 तबडक तबडक तबडक 🏇
.🏇 तबडक तबडक 🏇 तबडक 🏇 तबडक तबडक तबडक 🏇 🏇 तबडक तबडक 🏇 तबडक 🏇 तबडक तबडक तबडक 🏇 तबडक तबडक 🏇 तबडक 🏇 तबडक तबडक तबडक 🏇
👷 तबडक तबडक 🏇 तबडक 🏇 तबडक तबडक तबडक 🏇 तबडक तबडक 🏇 तबडक 🏇 तबडक तबडक तबडक 🏇
.🏇 तबडक तबडक 🏇 तबडक 🏇 तबडक तबडक तबडक 🏇 🏇 तबडक तबडक 🏇 तबडक 🏇 तबडक तबडक तबडक 🏇 तबडक तबडक 🏇 तबडक 🏇 तबडक तबडक
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
तबडक तबडक 🏇 तबडक 🏇 तबडक तबडक तबडक 🏇 तबडक तबडक 🏇 तबडक 🏇 तबडक तबडक तबडक 🏇
.🏇 तबडक तबडक 🏇 तबडक 🏇 तबडक तबडक तबडक 🏇 🏇 तबडक तबडक 🏇 तबडक 🏇 तबडक तबडक तबडक 🏇 तबडक तबडक 🏇 तबडक 🏇 तबडक तबडक तबडक 🏇
👷 तबडक तबडक 🏇 तबडक 🏇 तबडक तबडक तबडक 🏇 तबडक तबडक 🏇 तबडक 🏇 तबडक तबडक तबडक 🏇
.🏇 तबडक तबडक 🏇 तबडक 🏇 तबडक तबडक तबडक 🏇 🏇 तबडक तबडक 🏇 तबडक 🏇 तबडक तबडक तबडक 🏇 तबडक तबडक 🏇 तबडक 🏇 तबडक तबडक तबडक 🏇
डॉक्टर - अरे वाह! लेकिन तुम्हारी ये किताब पढ़ेगा कौन???
पागल- What's app पर डाल दूंगा, वहाँ पागलों की कमी थोड़े ही है !!!
एक तो अभी भी पढ कर 😄😄😄 हंस रहा है,
और कुछ देर बाद इसके कुछ और दोस्त👥 भी पढेंगे!!!!!

Indian Samosa

एक बार एक अमरीकी वैज्ञानिक
भारत आया ।
यहाँ पर उसको दो समोसे खाने
को मिले ।
उसने
एक को खाया और दूसरे को जेब में
रख लिया ।
वापस जाकर वह अपने बॉस से
बोला - "सर, मैंने
भारत में
एक बहुत ही गजब
की चीज पता की है ।
यह बाहर से मैदा से बनी हुई है और अन्दर इसमें आलू हैं ।
मेरे समझ में नहीं आ रहा कि इसमें
आलू कैसे घुस गए..?"
-
उसका बॉस उसे जोर का थप्पड़ मारता है
और
अपनी अटैची से एक जलेबी निकाल कर लाता है..!
और
बोलता है -
"शायद 20 साल पहले मैँ भारत
गया था और
वहां यह
खाने की चीज़ मिली थी जो कि बाहर से
मैदा से
बनी हुई है ।
परन्तु आज तक मुझे समझ में
नहीं आया कि इसमें शुगर
कैसे
अन्दर आ गयी ?
और अब तुम एक और प्रॉब्लम
लेकर आ गए ।"

Marathon 18+

कल मैं मैराथन देखने गया, वहाँ पड़ोस वाली भाभी टाइट  टी-शर्ट पहन के खड़ी थी.

उसने पूछा: "मेराथन देख रहे हो?"

मैं बोला: "हाँ जी"

अब यारो मैं इस कश्मकश में हूँ , कि क्या उसने मेरा मन भाँप लिया था या मैडम के pronunciation में गड़बड़ थी ???😈😈😝😜😂

PM Variations

Last PM was on Silent 😐 mode..




This PM is on Flight ✈ mode.. 😂

God vs Santa

संता ने बहुत कठोर तपस्या की..
प्रसन्न होकर भगवान: - मांगो वत्स..क्या वर चाहिये.?
संता: - "सिस्टम से चलिये प्रभु.. पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएं आती है..
उनका क्या हुआ

Engineer bhai

Friend: Bhai usne I love you bola. Kya karu??

Software engineer frnd: bhai Sabse pehle screen shot le 😂

GF famous for bad reasons

भाई को भाई से जुदा कर देती है
"GF"

माँ को जुदा कर देती है बेटे से
"GF"

बीवी और पति के बीच में झगडा पैदा कर देती है
"GF"

इंसान को दुनिया से जुदा कर देती है
"GF"

छोटी सी बात पे झगडा पैदा कर देती है
"GF"

"GF"
मतलब
"Galat Fahmi"
जो आपको हुई है
अभी अभी

बेचारी girlfriend तो मासूम होती है😜

IIN dropout hu

Chintu : Philhal kya karte ho

Mintu : IIN dropout hu..😔

Chintu : kya?? 😳

Mintu. : net pack khatam ho gaya, papa na recharge ke paise nahi diye😠 tabse ghar per hi hun 😂

Wedding speech of a girl

Wedding speech of a girl to her in-laws:
"My dear New Family, I thank u 4 welcoming me in this new house, Firstly I must tell u that my Presence here should not Change ur Life Routines, Those who used to wash cloths must keep on doing it, Those who Cooked must keep Cooking, Those who Clean must keep Cleaning, I'll not Disturb Anybody's Routine, So far as I'm concerned, I'm here only to Eat BUN, Have FUN & Control ur SON.
Any questions?
😂✨👍🍻🍻