Quantcast

Monday, 24 August 2015

Dil per pattar

तेरी यादों को भुलाने के लिये रखे थे दिल पर जो पत्थर,,;

सरक कर किडनी में वो आज पथरी बन गए...❗❗

Plus sign for hostipal

Latest

गुरुजी - पप्पू ,बताओ अस्पताल में जो plus ➕ चिन्ह हो़ता है उसका क्या मतलब है?

झंप्या - गुरुजी, जो खड़ा है वो डॉक्टर और जो आड़ा है वो पेशंट..


गुरूजी ICU में

posted from Bloggeroid

Doctor se ellaz

डॉक्टर - आपकी बीमारी की असल वजह मेरी समझ में नहीं आ रही , हो सकता है, शराब पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो।





संता- कोई बात नहीं डॉक्टर साहब , जब आपकी उतर जाए तब मैं चेक-अप के लिए दोबारा आ जाऊंगा!

posted from Bloggeroid

Bhai chara

अध्यापक : भाईचारे का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ।

चिंटू : मैंने दूध वाले से पूछा, तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो तो वह बोला भाई चारा महंगा हो गया है।


दे थप्पड़👋👋 दे थप्पड़ 👋👋

Photography of bride

शादी में फोटोग्राफर ने दुल्हन के 250 फोटो खीच लिये...

तब दुल्हन के बाप ने उसे बताया
भाई ये दुल्हन नहीं
ये तो राधे माँ हैं,

दुल्हन अभी पार्लर में है...

Himmat e marda madad e khuda,

Teacher:- Himmat e marda madad e khuda, iska matlb btao. . . ???
Student :- Jo biwi ke samne mard banne ki koshish krta hai fir uski madad Khuda hi karta hai. . . !😜😜😜😂😂😂😂

Female drivers

डॉक्टर घायल मरीज से:-
.
जब कार एक महिला चला रही थी तो
तुम्हे सड़क से दूर चलना चाहिए था.
.
मरीज करहाते हुए :-
कैसी सड़क ?
.
मैं तो खेत में लोटा ले कर बैठा हुआ था...!!

Lottery

बनिये ने लाटरी जीत ली ;पंडित ने कहा कुछ भगवान् को भी दो ....

बनिये ने सारे रूपये हवा में उडाये और कहा "भगवान् तुझे जितने चाहिए रख ले ; जो नीचे गिरेंगे वो मेरे..

Oversmart conductor

बस में कंडेक्टर :- मैडम इन बच्चों की उम्र कितनी है...??

मैडम :- छोटा 2 साल,
बीचका 2.5 साल और बड़ा 3 साल का !

बस कंडेक्टर :- मैडम उम्र भले ही कम रखो.... पर गेप तो कम से कम 9 महीने का रखो ।

मैडम :- बीच का बच्चा मेरे देवरानी का है कलमुहे

Honeymoon

जाट का नया-नया ब्याह होया था । बहू निरी अनपढ थी । गाम मैं अर रिश्तेदारी मैं दस-बारह दिन लिकड ग्ये । बहू नै सारे घर का काम भी सम्भाळ लिया
एक दिन जाट सवेरे-सवेरे आपणी लुगाई तैं बोल्या - चाल, तन्नै हनीमून पै ले चाल्लूं ।
लुगाई बोल्ली - रहण दे, भैंस की सानी भेणी सै, तेरे बापू की रोटी करणी सै, घणे ऐं काम सैं । तू न्यूं कर अक दादी ने ले ज्या । पड़ी-पड़ी दुखी हो ज्या सै एकली । उसनै कद्दे हनीमून देख्या भी ना होगा ¡¡¡

Demo

एक बार एक आदमी ने अपने सबसे अच्छे दोस्त को घर पर
खाने पे बुलाया .. ...
वो भी 7 बजे शाम को ऑफिस छूटने के बाद वो भी
बिना बीवी को बताए..
दोस्त को देखते ही बीवी का चिल्लाना
शुरू ...
बीवी: मेरे बाल देखो...
मैंने मेकअप नहीं किया हुआ,
घर की हालत देखो....
मैं अभी तक गाऊन में हूँ
और मैं आज इतनी थकी हूँ कि रात का खाना
नहीं बना सकती...
क्या सोच के तुमने अपने दोस्त को घर बुला लिया...
मुझसे बिना पूछे .....बोलो ?
पति: क्योंकि , जानू ये पगला शादी करने की सोच
रहा था...
और मैंने उसे एक डेमो दिखाने का वायदा किया था😳