Saturday, 18 July 2015

Aaj ka Gyan

👌👌👌
आज का ज्ञान

जिस प्रकार पाप का घड़ा भरते ही मनुष्य
की मृत्यु हो जाती है उसी प्रकार

खुशियों का घड़ा भरते
ही शादी हो जाती है ...😛😛😛😛

" ज्ञान समाप्त "

Publish city after Election

पत्नी : शादी के पहले आप मुझे कहाँ-कहाँ घुमाते थे !
होटल, सिनेमा,आसपास के नजारे और न जाने क्या क्या ? और जब शादी हुई तो घर के बाहर भी नही लेके जाते।

पति : अरी भाग्यवान ! कभी चुनाव के बाद प्रचार देखा है ?

Teri wali

दो आदमियों की बीवीयाँ मेले में खो गईं जिसमे से एक हरियाणा से था और एक दिल्ली से l
.
अपनी अपनी बीवी ढूंढते हुए वो आपस में मिले..!
.
तुम्हारी वाली की पहचान? - हरियाणा वाले ने दिल्ली वाले से पूछा.

दिल्ली वाला बोला - 5'7", गोरी, भूरी आँखें और पतली है, स्लीवलेस पिंक टीशर्ट और लाल मिनी स्कर्ट पहने है. तुम्हारी की क्या पहचान है?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
हरियाणा वाला- मेरे आली कै मार गोली, चाल तेरी
टोवांगे
😜😜😜😜😜😜😜😜
😳😳😳😳😳😳😳😳

Kanjoosi

Hahahahaha...👌😉😜😜😜😜😜❤😜☔☔☔☔
संता: तेरी भाभी घर पर नही है वर्ना तुझे चाय पिलाता!




..
.
बंता: यार कंजूसी की भी हद होती है;
.
.
.
.दूध मार्केट से भी तो लाया जा सकता है!
😝😝😝😝😝

Market down

मंदी का असर WhatsApp पर भी छाया,
.
Messages में भारी गिरावट दर्ज हुई।
☝😂

Game is best exercise

Lol
👊 punch of the day ⚠

एक मोटी औरत
डॉक्टर के पास गई और बोली-
"डॉक्टर साहब आपने तो कहा था कि खेलने से मोटापा कम होता है पर मेरा तो बिल्कुल कम
नहीं हुआ।"

डॉक्टर-" कौन सा खेल खेलती हो ?"

मोटी औरत- "candy crush"

डाक्टर बेहोश.......
😜😜😜👌😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂