Quantcast

Sunday, 31 May 2015

Doctor from IIN

नए-नए डॉक्टर ने अपने जीवन का
पहला ऑपरेशन किया।
ऑपरेशन के थोड़ी देर बाद ही
मरीज मर गया ।
.
डॉक्टर ने दीवार पर टंगी भगवान
की तस्वीर की ओर
हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए पूरी
श्रध्दा से कहा :–
.
.
.
.
.
हे प्रभु, मेरी ओर से यह पहली
भेंट स्वीकार कीजिए.
😜😜😜😜


MBBS From IIN

Tharak day

आज का बाबा ज्ञान:

'ठरक' शब्द में बेशक
कोई मात्रा नहीं है,

पर ये अलग अलग मात्रा में
हर इंसान में ही मौजूद है।

धन्यवाद
आप का दिन ठरकमय हो 🙏

😜😜😜😝😝😝

Child's Name

ye joke banane wale ko 21 topo ki salami😅

शर्मा जी के घर गुप्ता जी आये। शर्मा जी अपने
बच्चों की पहचान कराने लगे।
ये मेरी बेटी रानी।शादी से पहले हम मुंबई में
'रानी बाग़' में घूमा करते थे, उसकी याद में
इसका नाम रानी रखा।
गुप्ता जी: वाह, प्यारी बिटिया है।
शर्माजी: ये मेरा बेटा ताज। शादी के 5 साल
बाद दूसरे हनीमून पे हम आगरा गए थे, उसकी याद
में।

गुप्ता जी: बहुत खूब, बहुत सोच कर नाम रखा है
आपने।
शर्मा जी: और ये मेरा छोटा बेटा कोहिनूर।

गुप्ताजी: क्या बात है! मतलब आप लंदन में
कोहिनूर हीरा देख आये?
शर्माजी: अरे नहीं! हम तो कंडोम इस्तेमाल कर
रहे थे लेकिन इस ब्राण्ड ने धोखा दे दिया।😆😆😆😆😆😆