Quantcast

Monday, 7 September 2015

Rules of bank

Men will be men

बैंक के नियम।

शाम के 5 बजे बैंक बंद ही हो रहा था।
ब्रांच मैनेजर के पास बेहद दिलकश और शहद सी मीठी आवाज में एक महिला का फोन आया-" सर, मुझे 2 लाख रुपयों की तुरंत आवश्यकता है और मैं सिर्फ 10 मिनिट में बैंक पहुँच जाऊँगी। क्या आप मेरा इन्तजार कर सकते हैं? "

उसकी आवाज इतनी सुरीली थी कि, मैनेजर मना नहीं कर सका।
उसने कैशियर से कहा कि कैश रेडी रखे। कैशियर ने भुनभुनाते हुए अपने बॉस का ऑर्डर माना।

थोड़ी ही देर बाद एक बदसूरत चेहरे, बढ़ी हुई तोंद और अजीबोगरीब फिगर वाली महिला ने बैंक में प्रवेश किया और बैंक मैनेजर को एक चैक देकर कैश की डिमाण्ड की।
मैनेजर जो एक बहुत खूबसूरत महिला की अपेक्षा कर रहा था, ने उस भौंडी शक्लोसूरत वाली महिला को देख तुरंत अपना इरादा बदल दिया और कहा---" देखिए मैडम, आज का कैश क्लोज हो चुका है और आप कल आइए। "

कैशियर जो रेडी था, ने मैनेजर से पूछा---" अगर महिला को कैश नहीं देना था तो हमने इन्तजार क्यूँ किया ?? "

मैनेजर---" देख भाई, मैं उसकी हैल्प तो करना चाहता था लेकिन, ये बैंकिंग का अंतर्राष्ट्रीय नियम है कि-
if words and figures don't match, payment will be declined ".

अवस्था कुंभ मेले

वॉट्स अप की अवस्था कुंभ मेले जैसी हो गई है..

चारो तरफ अखाडे ही अखाडे..(ग्रुप ही ग्रुप)..

किसी मे एक तो किसी मे २-३-४ महंत..
(एडमिन)..

कुछ साधू नियमित प्रवचन करते है
(बहुत एक्टिव मेंबर्स)..

कुछ हफ्ते मे एक दो बार..
(कम एक्टिव मेंबर्स)..

कुछ साधू जो बस सिर्फ लंगर खाते रहते है..
( निठले मेबर्स जो बस पोस्ट पढ़ते रहते है)..

Ahead in life

आज मैंने मॉ से पुछा : मॉ मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिये क्या करुं ?............


मॉ ने बडे प्यार से बोला: पत्थर ले और सबसे पहले ये मोबाईल फोड़ ।

मेरी प्यारी मॉ......