Quantcast

Saturday, 22 August 2015

Poor Husband

एक नवदम्पति बाग़ में घूम रहे थे कि तभी अचानक एक कुत्ता दौड़ता हुआ उनकी तरफ आया।

दोनों समझ गए कि वो उन्हें काटेगा।

पति ने तुरंत पत्नी को दोनों हाँथों पर ऊपर उठा लिया ताकि कुत्ता उसकी प्यारी पत्नी को काट ना सके।

कुत्ता उनके करीब पहुँचने के पहले ही रुक गया। थोड़ा गुर्राया और फिर पीछे हटकर भाग गया।

पति ने पत्नी को वापस जमीन पर उतार दिया और सोचा कि वो उसकी भावनाओं को समझकर खुश हो जाएगी कि कैसे कुत्ते से बचाने के लिए उसने उसे गोद में उठा लिया।

लेकिन जमीन पर खड़े होते ही पत्नी चिल्लाई---" मैंने लोगों को कुत्ते को डराने, भगाने के लिए उसपर पत्थर और लकड़ी फेंकते देखा है। लेकिन ये पहली बार देखा है कि, कोई अपनी पत्नी को उठाकर कुत्ते पर फेंकने की कोशिश करे..!! "

Moral of the story पति बेचारा कुछ भी कर ले पत्नियाँ कभी खुश नहीं होंगी।

Beautiful advice

पुत्र : पापा मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिये क्या करुं ?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पापा : पत्थर ले और सबसे पहले ये मोबाईल फोड़ ।

Adult sayari 18+

Shayri from Siddhu paji...

"मर्जी का सेक्स कभी पाप नहीं होता,

पीछे से डालने वाला, कभी बाप नहीं होता..

कंडोम जरूर लगाना मेरे दोस्त,

क्यों कि,
खड़े land के पास दिमाग नहीं होता..
Thoko tali

Poor country

मुझको देश की गरीबी का असली एहसास तो तब हुआ...



जब




मोटर साइकिल साफ़ करने का कपड़ा भी कोई चुरा के ले गया...

Do pagal

एक पागलखाने में दो पागल थे। एक दिन जब वे दोनों, पागलों के लिये बनाये गये नहाने के तालाब के किनारे टहल रहे थे तभी अचानक एक का पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरा।

उसे तैरना नहीं आता था लिहाजा वह डूबने लगा।
उसे दोस्त को डूबते देख दूसरे ने फौरन पानी में छलांग लगायी और बड़ी मेहनत करके उसे जिन्दा बाहर निकाल लाया।

जब यह खबर पागलखाने के अधिकारीयों को लगी तो वह आश्चर्य में पड़ गए। उन्होंने सोचा कि अब ये बिलकुल ठीक हो गया है। जिसने भी ये कारनामा सुना उसने यही राय
दी कि अब वह ठीक हो गया है। अब वह पागल नहीं है।

अधिकारीयों ने उसे पागलखाने से रिहा करने का निश्चय कर लिया।

अगले दिन अधिकारी ने उसको अपने कैबिन में बुलाया और कहा, "तुम्हारे लिए दो खबरें हैं; एक बुरी और एक अच्छी।

अच्छी खबर यह कि तुम्हें पागलखाने से छुट्टी दी जा रही है क्योंकि अब
तुम्हारी दिमागी हालत बिल्कुल ठीक है। तुमने अपने दोस्त की जान बचाने का जो कारनामा किया है उससे यही साबित होता है

और बुरी खबर यह है कि तुम्हारे
दोस्त ने ठीक तुम्हारे उसकी जान बचाने के बाद बाथरूम में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मर चुका है।"

पागल ने जवाब दिया, "उसने खुद अपने आपको नहीं लटकाया । वह तो मैंने ही उसे सूखने के लिये वहां लटकाया था।

अधिकारी अब तक कोमा में है

Manager Joke

Corporate joke..

Manager ne joke sunaya.. poori team hasne lagi except one guy.
..
Manager asks him- Tumhe mera joke samajh nahi aaya????

The guy replied- Sir, mera dusri company me ho gya hai.

FB status

Girl changed profile Status:
Feeling Awesome!!

Boy commented:

Maine bola tha na dard hoga lekin maza bhi bahut aayega😁

Hoaiyari

एक आदमी होशयारी झाड़ रहा था –“
लोहा लोहे को काटता हैऔर हीरा हीरे को …..”.
तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने उसे काट लिया … !!

Marriage

एक आदमी मेरिज ब्यूरो मे फोन करके बोलता है.

मेरे दोनो हाथ और दोनो पैर नही है.क्या मेरी शादी हो सकती है ?

लेडी ऑपरेटर: हा हो सकती है.लेकिन आपका "वो" तो है ना?

आदमी: हा! उस से ही नंबर डायल किया.

THOKO TALI

2 oct

Teacher: Bacho 2 October ke din kya hua tha?





















































Student :Ajay Devgan apni family ko lekar satsang ke liye panji gaya tha, aur 3 oct ko vapas lauta tha

Today's dose

मन की बात... आज कल के बच्चे रिफ्रेश होने के लिए जहाँ वाटर पार्क, गेम सेंटर जाने की जिद करते हैं ... वहीं हम ऐसे बच्चे थे जो मम्मी-पापा के एक झापङ से ही फ्रेश हो जाते थे.!


वो भी क्या दिन थे....???? जब बच्चपन में कोई रिश्तेदार जाते समय 10 ₹ दे जाता था.. और माँ 8₹ टीडीएस काटकर 2₹ थमा देती थी....!!!



घर का T.V बिगड़ जाए तो माता-पिता कहते हैं.. बच्चों ने बिगाड़ा है; और अगर बच्चे बिगड़ जाएं तो कहते है.. T.V. ने बिगाड़ा है !!!


आज कल के माँ बाप सुबह स्कूल बस में बच्चे को बिठा के ऐसे बाय बाय करते हैं जैसे पढ़ने नहीं विदेश यात्रा भेज रहें हो.... और एक हम थे जो रोज़ लात खा के स्कूल जाते थे...


4-4साल के बच्चे गाते फिर रहे हैं "छोटी ड्रेस में बॉम्ब लगदी मैनु" साला जब हम चार साल के थे तो 1 ही वर्ड याद था.. वही गाते फिरते थे... "शक्ति शक्ति शक्तिमान-शक्तिमान"


भला हो हनी सिंह और जॉन सीना का.. जिसने आज के बच्चो को फैशन के नाम पे बाल बारीक़ छोटे रखना सीखा दिया.. हमारी तो सबसे ज्यादा कुटाई ही बालो को लेके हुई थी।। हम दिलजले के अजय देवगन बनके घूमते थे, और जिस दिन पापा के हाथ लग जाते उस दिन नाईं की दुकान से ओमकारा का लंगड़ा त्यागी बनाके ही घर लाते थे