Quantcast

Monday, 16 March 2015

#IIN

एक माँ अपने 6 साल के बच्चे का फोटो खिंचवाने के लिए
फोटो-स्टूडियो लेकर गई.

फोटोग्राफर बच्चे को पुचकारते हुए बोला – “बेटा,
मेरी तरफ देखो …
इस कैमरे से अभी कबूतर निकलेगा !

”बच्चा बोला – “फोकस एडजस्ट कर,
जाहिलों जैसी बातें मत कर,
पोर्ट्रेट मोड यूज करना,
मैक्रो के साथ, ISO 200 के अंदर रखना!,
High resolution में pic आनी चाहिए …
Facebook पे अपलोड करनी है, वरना पैसे नहीं मिलेंगे ….
साला … !
‘कबूतर निकलेगा….’
तेरे बाप ने कबूतर डाला था कैमरे में..

फोटोग्राफर- बेटा कौनसे स्कूल मे पढा?

बच्चा- (IIN) Idea Internet Network...

#Teacher #Student

मास्टर बच्चे से:-
" आज तुझसे एसा सवाल पुछुंगा की जिसका उत्तर तु दे ही नही पायेगा....बता एक मोटर सायकल पर 13 आदमी कैसे बैठेंगे...?

"बच्चा :-
" सरल है एक ड्रायवर और दो छक्के ...

जबाब सुनकर मास्टर जी आज तक कोमा में है....

#Student #Teacher

Teacher: What comes before "K"?

Student: "Bhosdi"

Teacher: "Get out....

#Wine

नदी के किनारे पहुंचने के बाद मछली पकड़ने गये आदमी को मालूम पड़ा कि वो मछलियों के लिए चारा लाना तो भूल ही गया।
तभी उसने एक छोटे से सांप को वहां से गुजरते देखा जो अपने मुंह में एक कीड़ा पकड़े हुआ था।

आदमी ने सांप को पकड़ा और उसके मुंह से वह कीड़ा छीन लिया।
लेकिन यह सोचकर कि बेचारे सांप के पास खाने को कुछ नहीं है उसे थोड़ा बुरा लगा और उसने फिर से सांप को पकड़ा और उसके मुंह में थोड़ा सी दारू टपका दी।
फिर वो मछली पकड़ने में जुट गया।
करीब एक घण्टे बाद आदमी को लगा कि कोई उसका पैंट हल्के से खींच रहा है। नीचे देखने पर उसने उसी सांप को पाया जो मुंह में तीन कीड़े पकड़े हुआ था और बड़ी आशा से उसकी तरफ देख रहा था।

साली दारू चीज़ ही ऐसी है🍷🍷🍷🍷🍷😜

#India

🙏सरस्वती पूजा हमलोग करते हैं
🇯🇵ब्रीलियेंट बच्चे जापान में पैदा होते हैं
🙏लक्ष्मी पूजा हमलोग करते हैं
🇺🇸पैसा वाला अमेरिका है
🙏विश्वकर्मा पूजा हमलोग करते हैं
🇨🇳टेक्नोलोजी चीन के पास है ।
😍ये क्या लोचा है भाई ????
💐ये देवता चढावा हमसे लेकर
👌सर्विस विदेशो को देते है😝😝😝😂
ई राँग नंबर पर कउनो ससुरा हमरी फिरकी ले रहा है का???

#Love

प्रेम क्या हैं? _ _ _
क्या मालूम 😅!!.
हमें तो सिर्फ लाईन मारना आता हैं... 😉😛😎

#Rain

आदरनीय, इन्दर् देव जी,
अगर अप्सराओँ से फुरसत
मिल जाए तो स्वामी,
कलेन्डर मे महीना चैक करे.
जनता परेशान है.......
😰😰😰😎😎😎👺👺👺

#Targets

Height of Work Pressure.

१ बँक मँनेजर ने रिटायर होने के बाद पोल्ट्री फार्म खोला.
औऱ सब मुर्गीयों को रोज २ अंडे देने का टारगेट दिया.

सभी मुर्गीयों ने अपना टारगेट पूरा किया,
लेकिन १ ने सिर्फ १ही अंडा दिया.

जब बँक मँनेजर उससे इसका कारण पूँछा,
तो उसने कहाँ - साहब,
ये तो टारगेट के चक्कर में १ अंडा दे दिया हैं,
वरना.. मैं तो मुर्गा हूँ.🐓

Happy March Ending *** ;) ;)

#Modi

उधर मोदी जी के सूट लाल जी भाई ने 4 करोड 31
लाख में ख़रीदा और इधर मम्मी ने हमारी पुरानी तीन
Jeans और दो shirts के बदले एक pattila लिया है...
.
.
.
बेइज्जती की भी हद होती है😜

#GF

लडका अपनी गर्लफ्रेंड की याद में उदास बैठे पानी मे पत्थर मार रहा था.....


एक मेढक निकल कर बोला
पानी मे आ तेरी उदासी उतारू साले
अपनी वाली के चक्कर मे
मेरी वाली का सिर फोड दिया। 😂😂😂

#WC2015

🏆World cup fever🏆

पत्नी : पूरा दिन क्रिकेट, क्रिकेट ..!!
मैं घर छोड़ कर जा रही हूँ ...




पति : पहलीबार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल !!
😝😝😝

#Talak

तलाक के बाद जज ने मुस्लिम जोडे से कहा-

''अब तुम दोनों स्वतंत्र हो कोई रिश्ता न रहा''

पति- अब हम आजाद हैं सारे रिश्ते खत्म


पत्नी- ऐसा न बोलिए मैं आपकी चचेरी बहन तो रहूंगी ही.......!!!
खून का रिश्ता कोई नहीं तोड सकता भाईजान!!!!!!!
आज से मुन्ना आपको मामू कहेगा ।
😝😛😛😜😜😂😂😂

#Whatsapp Group

कुछ लाइनाँ पेश कररिया हूँ...


ग्रुप है तो हम है
वर्ना गम ही गम है
इसमे इतना funहै
जैसे चाय नही रम है
कुछ ज्यादा कुछ कम है
लेकिन सबमे दम है
सबके सब A One. है
और अडमिन भी क्या कम है
सब मिलजुलके रहते यहा
ये भी क्या कुछ कम है
किसीके पास कुछ ज्यादा है
तो किसी के पास कुछ कम है
ग्रुप है तो हम है वर्ना गम ही गम है...

#khejriwal

"कोई तुम्हारे घर पर पान खाकर थुंके तो उसे पोंछ दो !"- महात्मा गांधी,........

"पर ध्यान रखो उसे पोंछते समय उसकी ही टी-शर्ट यूस करो!"- योगी आदित्यनाथ ........

"और फिर वो टी-शर्ट उसे ही पहना दो."- उद्धव ठाकरे.......

"और उस टी-शर्ट के साथ साथ उस आदमी को भी धो डालो.."- राज ठाकरे......

"धोने के बाद टी-शर्ट फिर से बाजार में बेच दो" - नरेन्द् मोदी.......

और जो पैसे मिले वो मुझे चंदा दे दो ! -- केजरीवाल !!!😝😂😂😂

#Rain

नारद जी - प्रभू मार्च में बारिश ?
प्रभू- साल ख़त्म हो रहा है, टारगेट तो पूरा करना है