Quantcast

Friday, 24 April 2015

Rashi ka sap

एक बार एक दरोगा जी का मुंह लगा नाई पूछ बैठा -

"हुजूर पुलिस वाले रस्सी का साँप कैसे बना देते हैं ?"

दरोगा जी बात को टाल गए।

लेकिन नाई ने जब दो-तीन
बार यही सवाल पूछा तो दरोगा जी ने मन ही मन तय किया कि इस भूतनी वाले को बताना ही पड़ेगा कि रस्सी का साँप कैसे बनाते हैं !

लेकिन प्रत्यक्ष में नाई से बोले - "अगली बार आऊंगा तब
बताऊंगा !"

इधर दरोगा जी के जाने के दो घंटे बाद ही 4 सिपाही नाई
की दुकान पर छापा मारने आ धमके - "मुखबिर से पक्की खबर मिली है, तू हथियार सप्लाई करता है। तलाशी लेनी है दूकान की !"

तलाशी शुरू हुई ...

एक सिपाही ने नजर बचाकर हड़प्पा की खुदाई से निकला जंग लगा हुआ असलहा छुपा दिया !

दूकान का सामान उलटने-पलटने के बाद एक सिपाही चिल्लाया - "ये रहा रिवाल्वर"

छापामारी अभियान की सफलता देख के नाई के होश उड़ गए - "अरे साहब मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानता ।

आपके बड़े साहब भी मुझे अच्छी तरह पहचानते हैं !"

एक सिपाही हड़काते हुए बोला - "दरोगा जी का नाम लेकर बचना चाहता है ? साले सब कुछ बता दे कि तेरे गैंग में कौन-कौन है ... तेरा सरदार कौन है ... तूने कहाँ-कहाँ हथियार सप्लाई किये ... कितनी जगह लूट-पाट की ...
तू अभी थाने चल !"

थाने में दरोगा साहेब को देखते ही नाई पैरों में गिर पड़ा - "साहब बचा लो ... मैंने कुछ नहीं किया !"

दरोगा ने नाई की तरफ देखा और फिर सिपाहियों से पूछा - "क्या हुआ ?"

सिपाही ने वही जंग लगा असलहा दरोगा के सामने पेश कर दिया - "सर जी मुखबिर से पता चला था .. इसका गैंग है और हथियार सप्लाई करता है.. इसकी दूकान से ही ये रिवाल्वर मिली है !"

दरोगा सिपाही से - "तुम जाओ मैं पूछ-ताछ करता हूँ !"

सिपाही के जाते ही दरोगा हमदर्दी से बोले - "ये क्या किया तूने ?"

नाई घिघियाया - "सरकार मुझे बचा लो ... !"

दरोगा गंभीरता से बोला - "देख ये जो सिपाही हैं न ...साले एक नंबर के कमीने हैं ...मैंने अगर तुझे छोड़ दिया तो ये साले मेरी शिकायत ऊपर अफसर से कर देंगे ...
इन कमीनो के मुंह में हड्डी डालनी ही पड़ेगी ...
मैं तुझे अपनी गारंटी पर दो घंटे का समय देता हूँ , जाकर किसी तरह बीस हजार का इंतजाम कर ..
पांच - पांच हजार चारों सिपाहियों को दे दूंगा तो साले मान जायेंगे !"

नाई रोता हुआ बोला - "हुजूर मैं गरीब आदमी बीस हजार कहाँ से लाऊंगा ?"

दरोगा डांटते हुए बोला - "तू मेरा अपना है इसलिए इतना सब कर रहा हूँ तेरी जगह कोई और होता तो तू अब तक जेल पहुँच गया होता ...जल्दी कर वरना बाद में मैं कोई मदद नहीं कर पाऊंगा !"

नाई रोता - कलपता घर गया ... अम्मा के कुछ चांदी के जेवर थे ...चौक में एक ज्वैलर्स के यहाँ सारे जेवर बेचकर किसी तरह बीस हजार लेकर थाने में पहुंचा और सहमते हुए बीस हजार रुपये दरोगा जी को थमा दिए !

दरोजा जी ने रुपयों को संभालते हुए पूछा - "कहाँ से लाया ये रुपया?"

नाई ने ज्वैलर्स के यहाँ जेवर बेचने की बात बतायी तो दरोगा जी ने सिपाही से कहा - "जीप निकाल और नाई को हथकड़ी लगा के जीप में बैठा ले .. दबिश पे चलना है !"

पुलिस की जीप चौक में उसी ज्वैलर्स के यहाँ रुकी !

दरोगा और दो सिपाही ज्वैलर्स की दूकान के अन्दर पहुंचे ...

दरोगा ने पहुँचते ही ज्वैलर्स को रुआब में ले लिया - "चोरी का माल खरीदने का धंधा कब से कर रहे हो ?"

ज्वैलर्स सिटपिटाया - "नहीं दरोगा जी आपको किसी ने गलत जानकारी दी है!"
दरोगा ने डपटते हुए कहा - "चुप ~~~ बाहर देख जीप में
हथकड़ी लगाए शातिर चोर बैठा है ... कई साल से पुलिस को इसकी तलाश थी ... इसने तेरे यहाँ जेवर बेचा है कि नहीं ? तू तो जेल जाएगा ही .. साथ ही दूकान का सारा माल भी जब्त होगा !"

ज्वैलर्स ने जैसे ही बाहर पुलिस जीप में हथकड़ी पहले नाई को देखा तो उसके होश उड़ गए,

तुरंत हाथ जोड़ लिए - "दरोगा जी जरा मेरी बात सुन लीजिये!

कोने में ले जाकर मामला एक लाख में सेटल हुआ !

दरोगा ने एक लाख की गड्डी जेब में डाली और नाई ने जो गहने बेचे थे वो हासिल किये फिर ज्वैलर्स को वार्निंग दी - "तुम शरीफ आदमी हो और तुम्हारे खिलाफ पहला मामला था इसलिए छोड़ रहा हूँ ... आगे कोई शिकायत न मिले !"

इतना कहकर दरोगा जी और सिपाही जीप पर बैठ के
रवाना हो गए !

थाने में दरोगा जी मुस्कुराते हुए पूछ रहे थे - "साले तेरे को समझ में आया रस्सी का सांप कैसे बनाते हैं !"

नाई सिर नवाते हुए बोला - "हाँ माई-बाप समझ गया !"

दरोगा हँसते हुए बोला - "भूतनी के ले संभाल अपनी अम्मा के गहने और एक हजार रुपया और जाते-जाते याद कर ले ...
हम रस्सी का सांप ही नहीं बल्कि नेवला .. अजगर ... मगरमच्छ सब बनाते हैं .. बस सामी बढ़िया होना चाहिए"।। 😱😱😃😃😱

Mumbai metro on operation

Alia: Is this Mumbai Metro
a train or a hospital?

Friend: Huh???


Alia: They are saying "Mumbai metro to start
OPERATIONS
from tomorrow"!!!😜😜

Daroga vs court judge

भरी अदालत के मुकदमा जीतने के बाद
जज साहब ने बुजुर्ग को बधाई देते हुए कहा :-
बाबा आप केस जीत गए ।

बुजुर्ग किसान ने कहा :-
राम तनै . . इतनी तरक्की दे
के तू "दरोगा" बण जा ।

वकील बोले, "रे ताऊ "जज" तो "दरोगा" तै बहुत बड़ा हो हैं।

बुजुर्ग बोले, ना रै
मेरी नज़र मा तो दरोगा बडा हैं

पेशकार (वकील) बोले वो कैसे ?

बुजुर्ग - इस जज ने मुकदमा खत्म करै मे "दस साल" लगा दिये
जबकि
"दरोगा जी" शुरू म हे कह था

पांच हजार रुपया दे दयो

दो दिन मे मामला रफा दफा कर दूगा ।...

Sanskari ladkiyaan

सिर से पैर तक कपडे,
हाथो मे दस्ताने,
चेहरे पे लिप्टा Skarf,
कंधो पर दुपट्टा ,
पैरो मे जूती ,
बन्धे हुए बाल ,





यकिनन !
गर्मी लडकियों को संस्कारी बना देती है.
👰😋😂😂😝😝

Pati vs patni

पत्नी ने मायके से पति को फोन किया – “कैसे
हो ?”
पति - “ठीक हूँ …”
पत्नी - “मेरी याद आती है तब क्या करते हो ?”
:
:
:
:
:
पति - “तुम्हारी पसंदीदा आइसक्रीम ‘ केसर
पिस्ता’
खा लेता हू या ‘अमूल नट्स’ खा लेता हूँ … और
मेरी याद आने पर तुम क्या करती हो ?”
पत्नी - “मै भी ‘बेगपाइपर’ का क्वाटर और तीन
सिगरेट
पीकर एक रजनीगंधा खा लेती हूँ …!!!”
★Like & Share ★

Ladka kya kerta hai g

Ladki Wale (Ladke se):-
Beta kya karte ho.?

Ladka:- Ji mai Administrative Department mein Hoon.

Ladki Wale (Khush Hokar):-
Kaun si Company mein Beta..??
Ladka:- Ji Whatsapp par 3-4 Groups ka Admin Hoon...!!!
😄😄😄😜😜😜😜😜😜

Dedicated to All Admins:

Bin Pagaar, Full Adhikaar. 😂😂😂

Dhamki by wife in modern way

👌Very effective dhamki by wife 😠in new style :-

Tum jitna time ⌛facebook, whatsapp, twitter ko doge ..

Me utna time ⏳flipkart, amazon, snapdeal, ebay ko dungi !!
😳😁🙈

Sapno ka chor

!!! शिक्षाप्रद कहानी !!!

रात में एक चोर घर में घुसता है। कमरे का दरवाजा खोला तो मुसहरी पर एक बूढ़ी औरत सो रही थी। खटपट से उसकी आंख खुल गई। चोर ने घबरा कर देखा तो वह लेटे लेटे बोली '' बेटा, तुम देखने से किसी अच्छे घर के लगते हो, लगता है किसी परेशानी से मजबूर होकर इस रास्ते पर लग गए हो। चलो कोई बात नहीं। अलमारी के तीसरे बक्से में एक तिजोरी है ।
इसमें का सारा माल तुम चुपचाप वह ले जाना। मगर पहले मेरे पास आकर बैठो, मैंने अभी-अभी एक ख्वाब देखा है । वह सुनकर जरा मुझे इसकी ताबीर तो बता दो।
'' चोर उस बूढ़ी औरत की रहमदिली से बड़ा मुतास्सिर हुआ और चुपचाप उसके पास जाकर बैठ गया। बुढ़िया ने अपना सपना सुनाना शुरु किया '' बेटा मैंने देखा कि मैं एक रेगिस्तान में खो गइ हूँ। ऐसे में एक चील मेरे पास आई और उसने 3 बार जोर जोर से बोला
माजिद। । माजिद। । माजिद !!!
 बस फिर ख्वाब खत्म हो गया और मेरी आंख खुल गई। जरा बताओ तो इसकी क्या ताबीर हुई? ''

चोर सोच में पड़ गया। इतने में बराबर वाले कमरे से बुढ़िया का नोजवान बेटा माजिद अपना नाम ज़ोर ज़ोर से सुनकर उठ गया और अंदर आकर चोर की जमकर कुत्ता बना के ठुकाई लगाई। बुढ़िया बोली ''बस करो अब यह अपने किए की सजा भुगत चुका।

'' चोर बोला; नहीं नहीं मुझे और ठोको ताकि मुझे आगे याद रहे कि मैं चोर हूँ सपनों की ताबीर बताने वाला नहीं। ''

That's Globalization

Question: What is the truest definition of Globalization?

Answer: Princess Diana's death...

Question: How come?

Answer: An English princess with an

Egyptian boyfriend crashes in a

French tunnel, in a

German car with a
Dutch engine, driven by a

Belgian who was drunk on

Scottish whisky; followed closely by

Italian Paparazzis on

Japanese motorcycles; treated by an

American doctor, using

Brazilian medicines...

And moreover this is sent to you by an
INDIAN,

using
American

(Steve job's) technology, and you're probably reading this on your iPhone or Samsung or blackberry, that use

Taiwanese chips, and a

Korean screen, assembled by

Bangladeshi workers in a

Singapore plant; most probably transported by

PAKISTANI lorry-drivers... That, Sir, is

"Globalization"😎

Wah Admin Wah Admin

पत्थर को पिस कर
कभी मैदा नहीं हुआ।
और is group को झुका दे
ऐसा लाल पैदा नहीं हुआ।
" मेरा कत्ल कर दो
कोई शिकवा ना होगा,
मुजे धोखा दे दो
कोई बदला न होगा,
पर अगर जो आँख उठी मेरे ग्रुप
admin पे,
तो फिर तलवार उठेगी
और फिर कोई समझौता न होगा...!!
🔪
Admin.... तेरे लिए स्पेशल लिखा है े तू भी क्या याद करेगा😎😎😎😎

Banta with girls

बन्ता लड़की से, आओ जी सोनयों साडे दिल विच लंग आओ I
लड़की:- जुती लांवां I
बन्ता:- ना जी, ऐंवे ही लंग आओ, असी केङा दिल विच अखण्ड पाठ रखवाया होया ऐ I😎😛👍👌😆😜😜😜😝😝😝

Movies in cinema

एक सिनेमा घर का मालिक महात्मा गाँधी का बडा दिवाना था.........😇

इसलिए उसने अपने सिनेमा घर का नाम रखा
"गाँधी जी की धोती"

अब जब भी कोई नई फिल्म लगती तो अखबार में एड कैसे आती.......😱😛


गाँधी जी की धोती में
'आग का गोला'........


गाँधी जी की धोती में
'शोले'......


गाँधी जी की धोती में
'एनाकोंडा'......


गाँधी जी की धोती में
'कोई मिल गया'......


गाँधी जी की धोती में
'कुछ-कुछ होता है'......


गाँधी जी की धोती में
' लुटेरे'......


गाँधी जी की धोती में
' हंगामा'......


गाँधी जी की धोती में
'जन्नत'......


गाँधी जी की धोती में
'इंडियन'......


गाँधी की धोती में
'चैम्पियन'.....



गाँधी जी की धोती में
'गुंडागर्दी'......


गाँधी जी की धोती में
'फूल बने अंगारे'......


गाँधी जी की धोती में
'हिरोपंती'......


गाँधी जी की धोती में
'मर्डर-2'......



गाँधी जी की धोती में
'3 इडियट्स'......


हँसो जी हँसो लेकिन
जल्दी से आगे भी भेजो......
ओर
दूसरों को भी हँसाओ 😆😎😆😋😬😸😹😻💀🙆💁🙋👦👧👨👳

💐💞💐💞💐💞💐💞