Saturday, 25 April 2015

Earthquake in Nepal and other area

👉ऊपर वाले की एक मिस कॉल से पूरा इंडिया दहशत में है।। अगर फ़ोन आया तो क्या होगा☝😄😉😉


प्रकृति समय-समय पर इंसान को रिमाइंडर देती💤💤 रहती है कि तू किरायेदार की तरह रह, मालिक बनने की कोशिश मत कर☝☺

Majig Majig Majig.!

!!! शिक्षाप्रद कहानी !!!

रात में एक चोर घर में घुसता है। कमरे का दरवाजा खोला तो मुसहरी पर एक बूढ़ी औरत सो रही थी। खटपट से उसकी आंख खुल गई। चोर ने घबरा कर देखा तो वह लेटे लेटे बोली '' बेटा, तुम देखने से किसी अच्छे घर के लगते हो, लगता है किसी परेशानी से मजबूर होकर इस रास्ते पर लग गए हो। चलो कोई बात नहीं। अलमारी के तीसरे बक्से में एक तिजोरी है ।
इसमें का सारा माल तुम चुपचाप वह ले जाना। मगर पहले मेरे पास आकर बैठो, मैंने अभी-अभी एक ख्वाब देखा है । वह सुनकर जरा मुझे इसकी ताबीर तो बता दो।
'' चोर उस बूढ़ी औरत की रहमदिली से बड़ा मुतास्सिर हुआ और चुपचाप उसके पास जाकर बैठ गया। बुढ़िया ने अपना सपना सुनाना शुरु किया '' बेटा मैंने देखा कि मैं एक रेगिस्तान में खो गइ हूँ। ऐसे में एक चील मेरे पास आई और उसने 3 बार जोर जोर से बोला
माजिद। । माजिद। । माजिद !!!
 बस फिर ख्वाब खत्म हो गया और मेरी आंख खुल गई। जरा बताओ तो इसकी क्या ताबीर हुई? ''

चोर सोच में पड़ गया। इतने में बराबर वाले कमरे से बुढ़िया का नोजवान बेटा माजिद अपना नाम ज़ोर ज़ोर से सुनकर उठ गया और अंदर आकर चोर की जमकर कुत्ता बना के ठुकाई लगाई। बुढ़िया बोली ''बस करो अब यह अपने किए की सजा भुगत चुका।

G'' चोर बोला; नहीं नहीं मुझे और ठोको ताकि मुझे आगे याद रहे कि मैं चोर हूँ सपनों की ताबीर बताने वाला नहीं। ''
     
😕😕😕😕😕😕
😬😬😬😬😬😬

Earthquake in Nepal and other area

Don't worry guys, everything is fine. My phone was on vibration. Uski wajah se earthquake aa raha tha..!!
Settings changed now. Sorry for the inconvenience caused.


From :- Rajnikant
Mind It.... 😝😝

Bechara Admin

ये 😅चुटकुला बनाने वाले को 21 तोपो 💣 की सलामी
एक☝ बार एक लड़की 👩पुल से कूद कर जान देनेही वाली थी 😧



कि 😋
अपना 👉😎एडमिन बाइक 🚲 पर आएऔर उससे कहा -अगर तुम सुसाइड 😌 करने जा रही हो तो जरा ✋ठहरो,ऐसा करने से पहले तुम 😚 मुझे किस 💋करने दो....।


इस 😅 पर लड़की 💃तैयार हो गई।इसके बाद एडमिन साहब ने उसे 😘बहुत देर तक किस 💋 किया और लड़की 😍भी उसमें डूब गई।




काफी देर बाद जब दोनों अलग हुए तब 😳



एडमिन ने उससे 😌 पूछा - अब बताओ... तुम सुसाइड 😔🔫 क्यों करना चाहती हो?




लड़की 💃 बोली - मेरे घरवालों को मेरा यूं लड़की 😋 बनकर घूमना पसंद नहीं। मेरा नाम मुन्ना है।😜

एडमिन 😡ने उसको अपने हाथो से उठाकर 🚧पुल से नीचे फेक दीया कमीना कही का पहले नही बोल सकता था।
😂😂😂😂😂😂😂😂

Status for a married men

Relationship status for married men....

dhobi ka kutta

Na ex- ka..
Na next ka..
😜😜😜😜😜

Murde bhi uth ke poochte hai ki ....