Quantcast

Saturday, 8 August 2015

Physics class

टीचर: बताओ अगर एक छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जाएगा तो क्या होगा?
सोनू: टन-टन की आवाज आएगी।
टीचर: क्यों?
पप्पू: क्योंकि सनी लियोनी ने गाया है, ‘ये दुनिया.. ये दुनिया पित्तल दी.. पित्तल दी..’

Sharma g ki shaadi

पति : चलो शर्मा जी के बच्चे के बर्थडे में।
पत्नी : लेकिन उनका तो कोई बच्चा नहीं है।
पति : तुम्हारा मेकअप खत्म होने तक हो जाएगा!

Biwi ki kasam

बस के गेट पर लटके हुए मुसाफिरों से कंडक्टर ने कहा, "भाइयों, अंदर हो जाओ। इस तरह गेट पर लटकना आपकी जान के लिए खतरनाक है।"
लेकिन जब कोई भी अंदर न हुआ तो कंडक्टर गुस्से में बोला:
तुम्हें तुम्हारी पत्नी की कसम अंदर हो जाओ।..............
इतना सुनते ही जो मुसाफिर सीटों पर बैठे थे वे भी गेट पर आकर लटक गए!

Today's dose

रेस्टोरेंट में बैठे हुए एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से कहा, ‘कहो क्या मंगवाया जाए?’
प्रेमिका : मेरे लिए कॉफी और अपने लिए एंबुलेंस क्योंकि दरवाजे पर पिताजी खड़े हैं।
***
रोहन : क्या तुम बॉस को देखने अस्पताल जाओगे?
मदन : नहीं मैं तो आज भी काम करूंगा। मेरे मानना है कि काम पहले मस्ती बाद में।
--------------------------
क्या दूध पीने से ताकत आती है???
5 ग्लास दूध पियो फिर दीवार हिलाने की
कोशिश करो, नही हिलेगी...!!!
.
.
.
.
अब 5 कैन बियर पियो और सिर्फ दीवार
की तरफ देखो....
दीवार अपने आप ही हिलने
लगेगी।