Quantcast

Tuesday, 9 June 2015

Bach ker rehna

Admin : बेटा आप मुझे
थोड़ा सा
पानी पिला देंगे..!!💦
.
.
बच्चा : अगर लस्सी हो जाये
तो..!!🍶
.
Admin : तब तो बहुत
ही अछा होगा..!!😄
.
.
बच्चा लस्सी ले आया admin ने
5 लोटे
लस्सी पीने के बाद बच्चे से
पूछा :
क्या तुम्हारे घर में कोई लस्सी
नही पीता..!!
.
.
.
बच्चा : पीते तो सब है..
लेकिन
आज
लस्सी
में चूहा गिर गया था
और उसी में मर गया था..!!😁
Admin ने
गुस्से में लोटा ज़मीं पर दे
मारा..!!😡
.
.
बच्चा रोते हुए बोला : मम्मी इन्होने
लोटा तोड़ दिया..!!
अब हम टॉयलेट क्या लेकर
जायेंगे..??😜
Admin बेहोश..!!😵😇😇 😆😆😂😂😂😜😜

Today's kid

बच्चा: मैडम से- मैम औरत को बच्चा कैसे होता है?

मैडम ने उसकी मासुमियत भरे सवाल का क्या जवाब दिया.
मैडम: जब तुम बङे हो
जाओगे, और तुम्हारी शादी हो जाएगीहै। तो रात को एक परी आएगी ओर तुम्हारी सोई हुई बिवी की गोद मै धीरे से एक बच्चा सुलाकर चली जाऐगी।

बच्चा: तो फिर मुझे leni किसकी है बिवी कि या परी की?😜😜😝😝😛😛😂😂😜😝😛😂😂😝😛😂😜😛😝

Men will be men

युद्ध में जाने से पहले राजा ने अपनी सुन्दर पत्नी के कमरे में ताला लगाकर चाबी अपने प्रिय दोस्त को देकर बोला की अगर में 4 दिन में नहीं लोटा तो तुम ताला खोल लेना और फिर वो तुम्हारी ।
राजा घोड़े पर बैठकर जाने लगा ।
करीब आधे घंटे बाद उसने देखा की उसके पीछे धूल का गुबार और आवाज़ आ रही थी ।राजा रुक गया और देखा की उसका दोस्त तेजी से घुड़सवारी करते हुए उसकी तरफ आ रहा हे ।
"क्या हुआ ?" राजा ने पूछा
.
.
.
.
सांस भरते हुए दोस्त बोला " ये चाबी गलत हे ।।"
Men Will Be Men😂😂😝😝