Quantcast

Thursday, 6 August 2015

It's India

हेडमास्टर फोटो ग्राफरसे:- 20 रुपये बहुत होते है| स्कूल मे 1600 बच्चे है 10-10 रुपये मे फोटो निकालो.

हेडमास्टर अहिस्टंट से:- फोटो के लिये सभी बच्चोंसे 30-30 रुपये निकालो.

टीचर क्लास में :”सुनो बच्चो कल तुम लोगो
का फोटो शूट होगा ,, .
सब लोग अपने अपने घर से Rs.50/- ले कर आना ,,
.
.
शरारती बच्चा :😠 “ये सब टीचर लोगो की
मिली भगत होती है ,,
एक फोटो के 20/- रूपये लगते है और हम लोगो से
50_50 रूपये लिए जा रहे है ,, .
.
.
फिर हमारे पैसो से ये सब स्टाफ रूम में
बैठ के समोसा खाएंगे और हम बच्चों को
मिलेगा ठेंगा.
भलाई का तो ज़माना ही नहीं रह गया😠 ,, . .

At home-
शरारती बच्चा : “ मम्मी कल स्कूल में ग्रुप
फोटो शूट होना है टीचर ने Rs.100/- रूपये
मंगाए है .. . .

माँ : 100 rs!!😧
खुली लूट मचा रखी है इन लोगो ने ,, .. फिर
हमारे पैसो से ये सब ऐश करेंगे.

रुक बेटा में तेरे पप्पा से मांगती हु …

मम्मी पापा से : अरे सुनते हो बच्चे के स्कूल में फोटो के लिए Rs.200 मांगे है !!”


ये इण्डिया है भाई हर जगह लूट मची है

Genie solution

A woman finds Aladdin's magic lamp.

She starts rubbing it and a Genie comes out as usual.

The woman looks at the Genie and asks him to grant her wishes:
- I want my husband to have eyes only for me
- I want to be the only one in his life
- I want him to sleep always by my side
- I want that when he gets up in the morning I'm the first thing
he grabs and takes me everywhere he goes."
The Genie turned THE LADY into a SAMSUNG GALAXY.
😂😂😂😂😂

Intelligent person

Sardar goes to hotel, orders and eats to his hearts content. Then he pays the bill.
Before leaving he calls the waiter and tells ... 'Place cut cucumber on your eyes every evening' it's good for the eyes...

'Soak methi in water and drink every morning'that's good for diabetes ...

Waiter is confused and asks why he is telling all this to him... Sardar replies that someone told him that he is supposed to give tips after paying the bill!!!
😀

Phone connection

गाँव की लड़की का कोई जबाब नही
लड़का – मैं तन कद फोन करूँ ?
लड़की – जद तेरो जी कर … !
लड़का – ठीक… तो मैं तन दिन गे 7 बजे करूँ …
लड़की – इती जल्दी !!!
लड़का – ठिक... तो फेर मैं 10 बजे करूँ?
लड़की – 10 बजे तो..तो...तो.. भैंसा न पाणी के
तेरो बाप पा सी … !
लड़का – तो फेर मैं 2 बजे करूँगा … ठीक है ?
लड़की – 2 बजे ? नारे … ! जद तो मै खेत म जोई ल्याण
जा स्यूं फेर कूतर काट स्यूं !
लड़का – चल फेर शाम न 7 बजे कर स्यू ठीक है...?
लड़की – पागल है के 7 बजे तो मेरो रोटी-सब्जी
बणाण गो टेम होवे...
लड़का – ठीक... तो 9 बजे करूँ ?
लड़की – ना रे ना !!! 9 बजे तो माँ,
पापा, दादी'भाई सारा घरे होवे है..!!
लड़का- तो फेर रात न 10 बजे पक्को करूंगा..
लड़की- ऊहूँहूँहूँहूँ..10 बजे तो मेरो प्रेमीयो(प्रेम)नायक
फोन करगो. विन्गो वोडाफोन स्यूं वोडाफोन फ्री
होवे
लड़का – तो मेरी माँ … तू ही बता दे मैं तन कद फोन
करूँ ?
लड़की – जद तेरो जी कर … !!!
.
.
.
सीख... गाँव गी छोरी कोनी पटाणी अब ...!

Beautiful relationship

👞THE SHOEBOX

एक दम्पति 60 साल से विवाहित थे। अपने सारे सुख-दुःख आपस में साझा करते उनके 60 साल गुजर गए। दोनों ने एक दुसरे से कभी भी कुछ भी नहीं छुपाया।

सिर्फ एक SHOEBOX यानी कार्डबोर्ड का जूतों का एक डब्बा महिला के पास था जिसे वह अपनी अलमारी के सबसे ऊपर वाले खंड में रखती थी। उसने पति को कहा था कि, वह कभी भी उस SHOEBOX के बारे में उससे कुछ ना पूछे और ना ही कभी उसे खोले।

पति ने भी कभी पत्नी से उस SHOEBOX के बारे में बात नहीं की। एक रोज बुजुर्ग पत्नी बहुत बीमार हो गई। डाक्टरों ने कहा कि अब बचना मुश्किल है। पति SHOEBOX निकालकर पत्नी के पास लाया।
पत्नी ने बॉक्स खोलने को कहा। बॉक्स खुला तो पति ने देखा कि अंदर हाँथों से बनी हुई दो डॉल और करीब 15 लाख रूपये रखे हैं।

पति ने हैरान होते हुए उन चीजों के बारे में पूछा।

पत्नी बोली-" जब हमारी शादी हुई तब मेरी दादी ने मुझे कहा था कि, सुखी वैवाहिक जीवन के लिए कभी तकरार मत करो। तुम्हे जब भी अपने पति पर गुस्सा आए तो अपने हाँथों से एक डॉल बनाना। "

बुजुर्ग पति की आँखों से आँसुओं की धारा बह निकली, ये सोचकर कि, 60 साल के सुखमय विवाहित जीवन में उसकी पत्नी को सिर्फ 2 बार उसपर गुस्सा आया।
फिर खुद पर कंट्रोल कर वो बोला---" हनी....डॉल्स के बारे में तो तुमने बता दिया अब ये भी बताओ कि इतने ढेरों रूपये तुम्हारे पास कहाँ से आये ?

पत्नी बोली-
" वो तो मैंने, इतने सालों में, डॉल्स बेचकर जमा किये हैं। "


Wives will be wives

New way to give bills

चार दोस्त होटल में खाना खाने के बाद आपस में बिल देने पर उलझ पड़े
सब बोल रहे थे में बिल दूंगा

आखिर में तय हुआ जो होटल का चक्कर लगाकर पहले आएगा वो बिल देगा...

उन्होंने मेनेजर को सिटी बजाने को कहा

मैनेजर ने सीटी बजाई चारों भाग पड़े।

मैनेजर आज भी उनके आने का इन्तजार कर रहा है...
ये होती है दोस्ती

Yamraj se masti

- यमराज से मस्ती! -
यमलोक के दरवाजे पर दस्तक हुई तो यमराज ने जाकर दरवाजा खोला।

उन्होंने बाहर झांका तो एक मानव को सामने खड़ा पाया। यमराज ने कुछ बोलने के लिए मुंह खोला ही था कि वह एकाएक गायब हो गया।

यमराज चौंके और फिर दरवाज़ा बंद कर लिया। यमराज अभी वापस मुड़े ही थे कि फिर दस्तक हुई। उन्होंने फिर दरवाजा खोला। उसी मानव को फिर सामने मौजूद पाया, लेकिन वह आया और फिर गायब हो गया।

ऐसा तीन-चार बार हुआ तो यमराज अपना धैर्य खो बैठे और अबकी बार उसे पकड़ ही लिया और पूछा, "क्या बात है भाई, क्या ये आना-जाना लगा रखा है। मुझसे पंगा ले रहे हो?"

मानव ने बड़ी सहजता पूर्वक जवाब दिया, "अरे नहीं महाराज, दरअसल मैं तो वैंटीलेटर पर हूं और यह डॉक्टर लोग ही हैं जो आपसे मस्ती कर रहे हैं।"

Drunk father

शराबी पिता अपने बच्चे को कविता सिखा रहा था मछली जल की रानी है रात को दारु के साथ खानी है.

Jaat and his gun



एक बंदूकधारी जाट घोड़े पर सवार हो कर अपनी यात्रा के दौरान एक जगह चाय
पीने के लिये रुका।
:
उसने अपना घोड़ा चाय के होटल के पास एक पेड़ से बांध दिया और
अंदर चाय पीने चला गया।
:
जब वह लौटा तो पाया कि उसका घोड़ा जगह पर नहीं है। किसी ने उसे
चुरा लिया था।

जाट ने बंदूक से एक हवाई फायर दागा और चिल्ला चिल्ला कर कहने
लगा - "जिसने भी मेरा घोड़ा चुराया है वो सुन ले! मैं एक चाय और पीने
अंदर जा रहा हूं। इस बीच अगर मेरा घोड़ा वापस जगह पर नहीं मिला तो याद रखना ..। इस जगह का वही हाल
करूंगा जो घोड़ा चोरी होने पर मैंने जयपुर में किया था!"
:
:
चाय पीकर जाट जब लौटा तो उसका घोड़ा अपनी जगह पर वापस
बंधा था। :
वह उसपर सवार होकर चलने लगा
.....तभी होटलवाले ने आवाज देकर उसे रोका - "चौधरी साब,
जरा वो किस्सा तो सुनाते जाओ । जयपुर में आखिर आपने
क्या किया था ?"
: :
जाट :- "करना क्या था! वहां से पैदल ही चला गया था!"

🏇