बचपन में सबसे ज्यादा दुख तब होता था, जब घर आए मेहमान खुशी से हमारे हाथ में 10 रुपये का नोट रखते थे, और पीछे से ममी या पापा आकर हमारे हाथ से वह 10 रुपये का नोट लेकर मेहमान को वापस करते हुए कहते थे- इसकी क्या जरूरत है? कसम से, दिल टूट जाता था हमारा।
Tuesday, 6 October 2015
Poor Boy
भारत एकमात्र ऐसा देश है : जहां लडके को घर से बाहर रहने पर आवारा कहते हैं।
और घर के अन्दर रहने पर निकम्मा..।।
और घर के अन्दर रहने पर निकम्मा..।।
Always smile
मुस्कुरा के देखो तो सारा जहाँ रंगीन है. वरना भीगी पलकों से तो आईना भी धुंधला दिखता है..
Lucky person
जीवन में 3 चीजें किस्मत वालों को ही मिलती हैं-
1. सच्चा दोस्त
2. सच्चा प्यार और
3. परीक्षा में फेल होने के बाद चुपचाप बैठने वाले रिश्तेदार।
1. सच्चा दोस्त
2. सच्चा प्यार और
3. परीक्षा में फेल होने के बाद चुपचाप बैठने वाले रिश्तेदार।
Idea 3G
वॉचमैन को पैसे देने से अच्छा है कि... अपने बेटे को 3G कनेक्शन दिलवा दो। रात भर जागता रहेगा ;)
Customs
जूता चुराई एक ऐसी रस्म है, जो सालियां शादी के वक्त अदा करती हैं... लेकिन, समझ नहीं आता... कि मन्दिर के बाहर यह रस्म कौन से साले अदा कर जातें हैं???
Careful people
दुनिया में दो ही लोगों को आपकी सच्ची फिक्र होती है। एक तो मां दूसरे वे, जो बाइक चलाते वक्त बताते रहते हैं... भाई, साइड स्टैंड
Festival special
संक्रांति स्पेशल अपनी पत्नी का फोटो पतंग पर चिपकाएं, और उसे अपने से दूर जाते हुए देखने का आनंद उठाएं।
Der hai ya ander
गर्मियों में ठंडी हवा के लिए मांगी गई दुआ अब सर्दियों में कबूल होते हुए देखकर यकीन हो गया है कि... ऊपर वाले के घर देर है, अंधेर नहीं।
Talent show
एक टैलंट हंट में पूछा गया सवाल- अगर आपकी शादी जुड़वां बहनों में से किसी एक से हो जाए, तो कैसे पहचानेंगे कि आपकी वाइफ कौन सी है? बेस्ट आंसर: हम क्यों पहचानें!!
Subscribe to:
Posts (Atom)