Quantcast

Sunday, 17 January 2016

Fresher

शादी के बाद पहली बार बहू रसोई मे गई और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी ।

सास बाहर से घर लौटी, फ्रिज खोला, अन्दर देखकर चकराई और पूछा:
"ये मन्दिर का घण्टा फ्रिज में क्यों रखा है ?"

बहू : "किताब में लिखा है, सब चीजों का मिश्रण कर लें और एक घण्टा फ्रिज में रखें ।"
😜😜😜

Few lines

बहुत सुंदर
दिल को छूने वाली लाईन


सपने मे अपनी मौत को करीब से देखा....

कफ़न में लिपटे तन जलते अपने शरीर को देखा.....

खड़े थे लोग हाथ बांधे एक कतार में...

कुछ थे परेशान कुछ उदास थे .....

पर कुछ छुपा रहे अपनी मुस्कान थे..

दूर खड़ा देख रहा था मैं ये सारा मंजर.....

.....तभी किसी ने हाथ बढा कर मेरा हाथ थाम लिया ....

और जब देखा चेहरा उसका तो मैं बड़ा हैरान था.....

हाथ थामने वाला कोई और नही...मेरा भगवान था...

चेहरे पर मुस्कान और नंगे पाँव था....

जब देखा मैंने उस की तरफ जिज्ञासा भरी नज़रों से.....

तो हँस कर बोला....
"तूने हर दिन दो घडी जपा मेरा नाम था.....
आज प्यारे उसका क़र्ज़ चुकाने आया हूँ...।"

रो दिया मै.... अपनी बेवक़ूफ़ियो पर तब ये सोच कर .....

जिसको दो घडी जपा
वो बचाने आये है...
और जिन मे हर घडी रमा रहा
वो शमशान पहुचाने आये है....


तभी खुली आँख मेरी बिस्तर पर विराजमान था.....
कितना था नादान मैं हकीकत से अनजान था....

Newspaper

आज सुबह के न्यूज़ पेपर में मुझे एक पेम्फलेट मिला जिसमे लिखा था - "क्या आप शराबी हैं? तुरंत हमें काल करें, हम आपकी मदद कर सकते हैं "

मेरी बीबी पीछे पड़ गयी के तुरंत काल करके बात करो ।

मैंने काल किया । ........... वो एक शराब दुकान का आफर था - "दो बोतल के साथ एक बोतल फ्री"

मेरे तो खुशी के आंसू निकल गये।.

M I a dog?

हस्बैंड ग़ुस्से में- क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा,

पत्नी चुप

हस्बैंड- क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा,

पत्नी चुप

पति- क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा,

पत्नी- नही कहा, प्लीज अब भोकना बंद करो

Compliment to Wife

Wife: "I look fat. Can you give me a compliment?" 


Husband: "You have perfect eyesight."

God mistakes

What did God say when he made the first black man?

"Damn, I burnt one."

History of human culture

A child asked his father, "How were people born?" So his father said, "Adam and Eve made babies, then their babies became adults and made babies, and so on." The child then went to his mother, asked her the same question and she told him, "We were monkeys then we evolved to become like we are now." The child ran back to his father and said, "You lied to me!" His father replied, "No, your mom was talking about her side of the family."

Dinner at 5 Hotel

पहली बार 5 star होटल में गया। झिझकते हुए चाय का ऑर्डर दिया।

सजा धजा वेटर एक केतली में गर्म पानी एक केतली में दूध, एक चाय पत्ती का पाउच और थोड़े चीनी के क्यूब देकर चला गया। मैंने जैसे तैसे चाय बनाकर पी ली।

वेटर आया और पूछा : would u like to have anything more, sir?

.
.
मैंने कहा : चिकन बिरियानी खाने की इच्छा थी, पर बनाना नहीं आता।😝😃

Sunny vs Salmaan

पाकिस्तान का कहना है कि बजरंगी भाईजान
द्वारा सिर्फ
मुन्नी को लौटा देने से रिश्ते नही
सुधरेंगे.......
.........अगर रिश्ते सुधारना है तो सन्नी देओल से
कहो पहले हैंडपंप लौटाये ।।।।अभी
अभी सूत्रो से खबर मिली है
कि............." गदर पार्ट 2 " की घोषणा सुनते
ही पाकिस्तान के सभी हैंडपंपों
की सुरक्षा बढ़ा दी गई है
बजरंगी भाईजान में अगर बजरंगी अपना
सन्नी देओल होता तो फिल्म
की स्क्रिप्ट कुछ यूं होती... अगर
मुन्नी को पाकिस्तान छोड़ने सलमान
की जगह " " " " " " सन्नी देओल
जाता, तो
रात
की जगह वो बॉर्डर
दिन मे ही पार करता और पाकिस्तानी
फौजी उनका 51
रुपये व नारियल से स्वागत करके उनसे पूछते " " "
जीजा जी बहुत दिनो
बाद ससुराल की याद आई है आपको ।
ये हमारी गाड़ी ले जाओ
ओर आराम से मुन्नी को छोड़कर आओ आपका
घर है
जितने दिन चाहो , आराम से रुकना
पर जीजू अबकी बार
हेडपम्प मत उखाङना हम कहाँ से लगवायेगे
अभी तक पहला ही
नहीं लगा पाए हैं।
जीजा जी " हिन्दुस्तान जिन्दाबाद था
हिन्दुस्तान जिन्दाबाद है और हिन्दुस्तान
जिन्दबाद
रहेगा
हिन्दुस्तान जिन्दाबाद"
.
सिर्फ भारतीय ही शेयर करे।।

Private employee

बीमार Employee से उसकी बीवी बोली:
इस बार किसी जानवर के डाक्टर को दिखाओ।
तभी आप ठीक होगे।
Employee : वो क्यों?
बीवी:
1) रोज सुबह मुर्गे की तरह जल्दी उठ जाते हो|
2) घोडे की तरह भाग कर duty चले जाते हो।
3) गधे की तरह दिन भर काम करते हो।
4) लोमडी की तरह इधर उधर से इनफोरमेशन बटोरते
हो।
5) बंदर की तरह सीनियर अधिकारियों के
इशारों पर नाचते हो।
6) घर आ कर परिवार पर कुत्ते की तरह चिल्लाते
हो।
7) और फिर भैंस की तरह खा कर सो जाते हो।
इंसानों का डाक्टर तुम्हें क्या खाक ठीक कर
पायेगा?
सभी Employees को समर्पित

Questionnaire

क्या आपने कभी VCR ka head साफ़ किया है?
*
TV channels को गोल button से घुमा-घुमा के change किया है?
*
Tape recorder के cassette को pencil से घुमा-घुमा के reverse किया है?
*
Telephone के गोल dail को घुमा-घुमा के no. मिलाया है?
*
Hasan Jahangeer ka gaana "Hawa Hawa Ai Hawa" सुना है??
*
Doordarshan पर "Chitra Har, Nukkad, Ham Log" देखा है?
*
अगर इन सारे सवालों का जवाब 'Yes' में है तो
*
ज़्यादा दाँत निकालने की ज़रूरत नहीं
*
आप बूढ़े हो चुके हैं

Happiness in three words

प्रतियोगिता में शर्त लगी थी की
"ख़ुशी को 3 शब्दों में लिखो"
सब पुस्तके पलटने लगे



मैंने लिखा " पत्नी मायके गई"

भाई साहब, आयोजक मुझे स्टेज तक उठाके ले गए , जाके खूब सम्मान करा और बैंड बाजे से घर तक छोड़ गए।
😎....
.
.
.
अब घर के बाहर बैठा हूँ,, पत्नी दरवाजा नहीं खोल रही 😳

Major operation

एक बुज़ुर्ग ऑपरेशन टेबल पर लेटे थे।
मेजर ऑपरेशन होने वाला था और ऑपरेशन उनका दामाद करने वाला
था।

जब दामाद सर्जन OT में आया तो बुज़ुर्ग ने बड़े प्यार से उसका हाथ पकड़ के कहा कि -
" बेटा मैं जानता हूँ तुम मुझे कुछ नहीं होने दोगे, पर अगर मुझे कुछ अनहोनी हो गयी, तो तुम्हारी सास तुम्हारे साथ ही रहेगी उसका ध्यान रखना "


ऑपरेशन बहुत सफल रहा
😂😂😝😜