Quantcast

Thursday, 3 September 2015

BMW in marriage

संता- मुझे शादी मेँ BMW मिली है।
बंता- पर तुम्हारे पास तो कोई कार नहिँ है।
संता- अबे गधे, BMW का मतलब


"बहुत मोटी वाइफ"

Chor pakdne ki machine

चोर पकड़ने की मशीन बनी
USA में 1 दिन में 9 चोर पकडे गये
CHINA में 30
UK में 50
पाकिस्तान में 80
जापान में 90
और
और
भारत में 1 घंटे में
मशीन चोरी हो गयी
बोलो भारत माता की जय

Haso mat market main naya h jaldi forward kro

Tips for successful wife

एक सफल पति बनने के लिए टिप .....
.
बीवी- मैं पूरा घर संभालती
हूँ...
किचन संभालती हूँ....
बच्चों को संभालती हूँ....
तुम क्या करते हो ??
.
पति मैं खुद को संभालता हूँ ....
तुम्हारी नशीली आँखें
देखकर.......
.
बीवी-
हट.... चलो बताओ
आज क्या बनाऊँ तुम्हारी पसंद का ??

A message to all boys

देश के युवाओं के लिए एक संदेश!
,
अगर तुम देश बदलना चाहते हो तो अभी बदल डालो,
,
क्योंकि "
,
अगर शादी हो गईं तो तुम देश क्या,
टीवी का चेनल भी नही बदल पाओगे ।..........😜😂😂

Wife's Accident

पति का पत्नी को मोबाइल पर भेजा गया मैसेज।

स्वीट हार्ट, मुझे आफिस के बाहर एक कार वाले ने टक्कर मार दी, टीना मुझे अस्पताल ले कर आई ! अस्पताल वाले कई टेस्ट व एक्स रे कर चुके हैं। सर काफी तेजी से लगा था, पर डाक्टर कहते हैं कि ज्यादा सीरियस चोट नहीं है, पर मेरी तीन पसलियाँ टूट गई हैं, एक हाथ टूट गया है, बाएँ पाँव में कम्पाउंड फ्रैक्चर हो गया है, और दाहिने पाँव में तो शायद रौड ही न डालनी पड़े !

पत्नी का जवाब :-

ये टीना कौन है ?😛😛😛😝😝

एक शरीफ आदमी को भला क्या चाहिए ?

एक शरीफ आदमी को भला क्या चाहिए ?

एक बीवी, जो प्यार करे...
एक बीवी, जो अच्छा खाना बनाए...
एक बीवी, जो बच्चों को संभाले...

और,
..
और क्या,
तीनों बीवियां मिल-जुलकर रहें! .
बस्स।

मोहब्बत शादी से पहले होनी चाहिए या शादी के बाद

किसी ने मिर्ज़ा ग़ालिब से पूछा
आपके ख्याल में मोहब्बत शादी से पहले होनी चाहिए या शादी के बाद

जिस पर मिर्ज़ा साहब ने इरशाद फ़रमाया
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मोहब्बत शादी से पहले हो या बाद, मगर बीवी को इसकी हवा भी नहीं लगनी चाहिए।

Husband tension

एक संस्था द्वारा किये गए सर्वे में यह निष्कर्ष निकला कि;

बीबी के साथ ज्यादा देर तक बात करने से व्यक्ति के टेंशन कम होते है

Heart attack के chance 80% कम हो जाते है

मन 90% relax रहता है
और तनाव 95% तक कम हो जाता है

(विशेष सूचना : बीबी किसकी? इसके बारे में संस्था की ओर से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी)

बीवियों के मायके रहने जाने का चलन

बीवियों के मायके रहने जाने का चलन
साल में 3 बार होना चाहिए...फायदे:
01.इससे पति-पत्नी का प्रेम बढ़ेगा
02.तलाक के मामले घटेंगे
03.मायके में भी बीवियों को अपना भाव पता चलेगा
04.पति की कद्र बढ़ेगी
05.बार-बार मायके की धमकी कम होगी
06.मायके वालो को अपनी बेटियों की सही आदतें पता चलेंगी
07.दामाद के प्रति सहानुभूति बढ़ती है
08.पति रात को आराम से खर्राटे ले सकता है
09.जितनी देर चाहे रात को फेसबुक और व्हाट्सएप टीवी पर लगा रह सकता है
10.एक ही गंदी जींस को जितने दिन चाहे रगड़ सकता है
11.पूरे पलंग पर उसका अधिकार होता है
12.घर वालों की बुराई और ससुराल वालों की बडाई के किस्सों से निजात मिलती है
#आप लोगो को और फायदे दिखें तो बताएं
जनहित में जारी

Wife ka remand

दो दोस्त
यार कल रात घर देर से पहुचा बेल बजाई पर बीबी ने दरवाजा खोला ही नही पूरी रात सडक पर गुजारी
दोस्त : फिर सुबह बीबी की खबर ली नही?

नही यार सबेरे याद आया बीबी तो मायके गई है और चबी तो जेब मे थी

Wife dreams

पति ने नई कार खरीदी
.
.
.
और सोचा कि बीवी को सरप्राइज दिया जाए।
घर में पहुंचते ही बीवी को जोर से आवाज देते हुए
बोला.....
.
.
.
'डार्लिंग, तुम्हारा इतने सालों का सपना आज
पूरा हो गया।'
.
.
.
बीवी दौड़ती हुई रसोईघर से बाहर आई और चिल्लाई:-
.
.
.
हाय, हाय ! सासू मां को क्या हो गया,
सुबह
तो अच्छी खासी थीं ?

Daily fight

पति (फोन पर): कैसी हो, जानू?
सोचा, तुम मुझे मिस कर
रही होंगी तो कॉल कर लूं....
.
.
.
.
.
पत्नी: और सुबह जो लड़ाई
की थी तुमने, उसका क्या?
इतना ही प्यार करते हो, तो सुबह
इतना झगड़ा क्यों करके गए?.......
पति शांत...
.
.
.
.
पति (मन ही मन): अरे, यह तो घर का नंबर लग
गया!...

50% girls are silly

कुछ बदमाश लड़कों ने Collage के नोटिस बोर्ड पर लिख दिया-
.
" 50 % लडकियां बेवकूफ होती हैं .."
.
लड़कियों ने ये देखा तो उन्हें
बहुत बुरा लगा उन्होंने collage में हंगामा खड़ा कर दिया ..!!
कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत उस नोटिस को निकलवाया
.
और उसकी जगह नया नोटिस लगवाया -
.
"50 % लडकियां बेवकूफ नहीं होती हैं "
.
तब जाकर लडकियों का गुस्सा शांत हुआ..!!

Warranty of a wife

पत्नि, पति से लड़ रही थीl
पति ने तंग आकर अपनी सास को मैसैज किया:-
आपका प्रोडक्ट मेरे मुताबिक नहीं है,
इसके प्रोडक्सन में in-built कई त्रुटीयाँ है जो मुझे डीलिवरी के समय नहीं बताई गई थी,
अत: मैं इसे लौटाकर आप से एक्सचेंज की डिमांड करता हूँl
सास का तुरंत बिंदुवार प्रत्युत्तर आया:-
1. वारंटी खत्म हो चुकी हैl
2. रिफंड या एक्सचेंज की ऐसी कोई पोलिसी नहीं हैंl
3. प्रोडक्ट की परफोरमेंस बेहतर करना आपके ही हाथ में हैंl
4. प्रोडक्ट को यूज करने नियम कायदे और सावधानीयाँ डिलिवरी से पूर्व आपको फेरों के समय सविस्तार बता दिये गये थेl
5. अब वैसे भी कंपनी ने नया प्रोडक्ट बनाना बंद कर दिया हैंl

Prank on Husband

एक औरत को शादी के कई साल बाद ख्याल आया कि अगर वो अपने पति को छोड़ के चली जाए तो वो कैसा महसूस करेगा।

ये विचार आते ही उसने एक कागज लिया और उसपे लिखा ," अब मै तुम्हारे साथ और नहीं रह सकती,मै उब गयी हु तुम्हारे साथ से,मै घर छोड़ के जा रही हु हमेशा के लिए।"

उस पत्र को उसने टेबल पे रखा और जब पति के आने का टाइम हुआ तो उसकी प्रतिकिरया देखने के लिए बेड के निचे छुप गयी।
पति आया और उसने टेबल पे रखा पत्र पढ़ा। कुछ देर की चुप्पी के बाद उसने पत्र के निचे कुछ लिखा।
फिर वो खुशी की सिटी बजाने लगा,गीत गाने लगा,डांस करने लगा और कपडे बदलने लगा,इसी दौरान उसने अपने फोन से किसी को फोन लगाया और कहा " आज मै एकदम मुक्त हो गया,शायद मेरी मुर्ख पत्नी को समझ आ गया की वो मेरे लायक ही नहीं थी,आज वो घर से हमेशा के लिए चली गयी,अब मै आजाद हु तुमसे मिलने के लिए,मै आ रहा हु कपडे बदल कर तुम्हारे पास,तुम तैयार हो के मेरे घर के सामने वाले पार्क में आ जाओ अभी"
कपडे बदल कर पति बाहर निकल गया, आंसू भरी आँखों से पत्नी बेड के निचे से निकली और कांपते हाथो से पत्र के निचे लिखी लाइन पढ़ी जिसमे लिखा था....





















बेड के नीचे से पैर दिख रहे है बावली

पार्क के पास वाली दुकान से सिगरेट ले के आ रहा हु तब तक चाय बना ले

Onion prices

तराजू पर बैठा मुर्गा ग्राहक....
को घूर-घूर कर देख रहा था.....

ग्राहक- क्यों बे मुर्गे घूर...
क्यों रहा हैं मुझे ???

मुर्गा बोला..
.

साले मुझे तो खरीद लिया..
अब प्याज खरीद कर दिखा...

Sanskaars

बेटी के विवाह के बाद पिता अपनी बेटी से पहली बार मिलने उसके ससुराल गया और शाम को दोनों समधी ड्रिंक करने बैठे.

लड़के का पिता:- 'समधी जी, कितना पानी डालूँ?
लड़की का पिता- पानी नहीं, नीट
लड़के का पिता- हैं? नीट क्यों पी रहे हैं.....?"
.
.
.
.
.
.
लड़की का पिता:- "हमारे यहाँ लड़की के घर का पानी नहीं पीते हैं..."
.
.
.
ये होते हैं संस्कार !!

Dinner at Girlfriend's home

पप्पू मेडिकल स्टोर पर पहुंचा🔋🔋🔋🔋🔋



दुकानदार से बोला, ‘आज मैं गर्लफ्रेंड के घर डिनर
पर जा रहा हूं।.......




एक कान्डोम देना बढिया खुशबू वाला - 🔋🔋🔋





एक कान्डोम मिलने पर पप्पू फिर बोला, ......






‘अच्छा,
एक और कान्डोम दे दो। उसकी बहन भी बड़ी खूबसूरत
है।’💃










थोड़ी देर में फिर बोला





‘अच्छा एक और दे दो।
गर्लफ्रेंड की मां भी अभी काफी जवान है।🙎



















बहुत पैसा है उनके पास इसलिए
सबको लाइन में रखा है।’ 💫💫💫💫









पप्पू -गर्लफ्रेंड के घर
डिनर पर पहुंचा और
जैसे ही लड़की के पापा आए वह सिर झुकाकर बैठ
गया।🙈🙈🙈🙈















गर्लफ्रेंड ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि तुम इतने
शर्मीले हो।’😏😏😏










पप्पू -ने जवाब दिया, ‘मुझे
भी कहां पता था कि तुम्हारे बाप का मेडिकल स्टोर है!’ 😇😇😇

thoko tali

Cilddrink flavor

एक बार पप्पू कोल्ड ड्रिंक की दुकान पर गया
और दुकानदार से बोले- एक पेप्सी की
बॉटल
खोलो भाई...
दुकानदार ने खोल दी।
पिर कहा, एक 7-अप की बॉटल खोलना।
दुकानदार ने खोल दी।
फिर कहा, एक स्प्राइट की बॉटल भी
खोलना।
दुकानदार ने खोल दी।
फिर कहा, एक लिम्का भी खोल दो।
दुकानदार ने वह भी खोल दी।
फिर कहा एक माउंटेन ड्यू भी खोल दो यार।
दुकानदार को गुस्सा आया और बोला...
तू कौन सी पीएगा मेरे बाप...?

पप्पू- यार पीनी तो कोई नहीं
है,
मुझे तो ये बॉटल खुलने का आवाज बहुत पसंद है
ठस...ठस..ठस...

Patwari

एक गाव में पटवारी के पीछे एक कुत्ता पड़ गया
पटवारी जी को उसने पुरे गाव में दौड़ाया।
आखिरकार पटवारी महोदय एक ऊँचे पेड़ पर चढ़ गये।
और पेड़ पर से ही कुत्ते से बोले

अगर तेरे पास एक बीघा भी जमीन होती तो तुझे पता चलता कि तूने किससे पंगा लिय़ा है और पटवारी क्या चीज होता है।

Life

छोटी सी खूबसूरत लाईन :
"जब से परीक्षा वाली
जिंदगी पूरी हुई है,
तब से जिंदगी की परीक्षा
शुरु हो गई है.."


किताब लेकर...
रोज मैं ढूँढता हूँ जवाब.....
जिंदगी है क़ि रोज...
'सिलेबस' के बाहर से ही पूछती है...

School nale or female?

Pappu Ke Dost Golu Ne Ek Din Us Se Puchha

Golu: “Yaar Ek Baat To Bata,
Ye School Male Hota Hai Ya Female?”

Pappu Kuch Soch Kar Bola: “Yaar Ye
To Mujhe Khud Aaj Tak Nahi Samajh Aaya,
Kyunki Ismein Ghanta Bhi Hota Hai Aur Periods Bhi“

Husband business 18+

Tawaif Ne Apne Dalaal Ke Saath Shaadi Karli,

Kisi Ne Puchha: “Aap Ke Husband Kya Karte Hai?

Tawaif: “Wo Meri Hole Sale Company Ke Salesman Hai“

Virus warning

सावधान ::::: 'इबोला वाइरस' से भी ज्यादा खतरनाक वाइरस है - इसनेबोला, उसनेबोला, क्यूँबोला, कैसेबोला, कहाँबोला, यहाँबोला, वहाँबोला, येबोला, वोबोला, और भी
बहुत कुछबोला, क्या क्या नहींबोला, अच्छा मुझे ऐसाबोला?

ऐसे वाइरसों से हमेशा दूरी रहिये और आपसी संबंधो को मज़बूत बनाएँ रखें,,,,,,

Devotion

भारत मे इस समय माहौल इतना भक्तिमय है की ......

कोई अगर भीड़ मे "बम ..... बम" (Bomb) चिल्ला दे तो सारे "भोले" कहकर आगे बढ़ जाएंगे..

Propose a girl

आज हिम्मत करके एक
लड़की को प्रपोज़ किया..
💃💃💃💃💃



चुड़ैल बोली, फ्रेन्डशिप की
डेट तो निकल गई है..

अब तो सिर्फ़..




राखी के फॉर्म भरे
जा रहे हैं..!!

Absent from school 18+

मास्टर - कल स्कुल क्यूँ नहीं आये?

पप्पू - गल्फ्रेंड से मिलने गया था
मास्टर - किस लिये ?

पप्पू- येस सर.

मास्टर - मैंने पूँछा किस लिये?

पप्पू- लिये सर बहुत लिये...दूदू भी दबाए

Topless Beauty

Advertisement of a new restaurant, named....

"Topless Beauty"

1000 men visited on the very first day....








They were shocked to see that the restaurant had no roof...!!!

Men will be Men 😜
Marketing is all about presentation.

New reservation

और उधर सुना है की
एक बैंक के कर्मचारी भी आन्दोलन 🏼करने वाले है . .
वो कहते है हम Oriental Bank of Commerce में काम करते है तो हमे भी OBC माना जाये..!!

Question in competition

इंद्राणी मुखर्जी मामले के बाद
आयकर विभाग ने
Income Tax Return form
में दो खाने बढ़ा दिए हैं-

-पूर्व पतियों की संख्या
-पूर्व पत्नियों की संख्या
.

कॅाम्पेटेटीव एक्जाम मे भविष्य में पूछे जाने वाला प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दे
१) इंद्राणी के कुल कितने पति थे ??
२) कुल मिलाकर कितने बच्चे थे ??
३) किस से कितने कितने बच्चे थे ??
४) पतियों के पर्सनल कितने बच्चे थे
५) सभी पति और सारे बच्चो के नाम लिखे, बच्चो के नाम पिता व सरनेम सहित लिखे ।
नोट - पाँचवाँ प्रश्न अनिवार्य है

New puzzle

इंद्रायणी की 3 शादी हुई हैं। शीना इंद्रायणी की बेटी है, लेकिन पीटर उसका पिता नहीं है। मिखाइल शीना का भाई है लेकिन संजीव खन्ना उसका पिता नहीं है। शीना इंद्रायणी की बहन भी हो सकती है लेकिन राहुल इंद्रायणी के पहले पति का बेटा नहीं है। राहुल मिखाइल का भाई नहीं है लेकिन शीना को डेट कर रहा है। विधि संजीव खन्ना की बेटी है लेकिन राहुल उसका भाई नहीं है। अर्नब गोस्वामी का इससे कुछ लेना देना नहीं है लेकिन सबसे ज्यादा चिंता उसी को है। जब शीना का जन्म हुआ तब इंद्रायणी 16 साल की थी। तो बताओ मिस्टर दास की उम्र क्या है, और वो है कहाँ?


इन्द्राणी और पीटर ने
एक आदमी को ये बताने के लिए नौकरी पर रखा हुआ है कि
वह परिवार के लोगों को ये बताता रहे कि
घर में कौन किसका क्या लगता है?


इन्द्राणी मुखर्जी ने अपने पहले पति से हुई बेटी को दूसरे पति की मदद से मार डाला,क्योंकि वो उसके तीसरे पति की पहली पत्नी से हुए बेटे से शादी करना चाहती थी ।
.............
मुझे तो लगता है इससे तो आसान सवाल है क़ि "कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा"

Brother like

A pregnant mother asked her daughter, “What do u want- A brother or a sister?“

Daughter:- Brother

Mother:- Like whom?

Daughter:- Like RAVAN

Mother:- What the hell are you saying? Are you out of your mind?

Daughter:- Why not Mom? He left all his Royalship &
Kingdom, all because his sister was disrespected.
Even after picking up his enemy’s wife, he didn’t ever touch her. Why wouldn’t I want to have a brother like him?
What would I do with a brother like Ram who left his pregnant wife after listening to a “Dhobi” though his wife always stood by his side like a shadow? After giving “Agni Pareeksha” & suffering 14 years of exile.
Mom, you being a wife & sister to someone, until when will you keep on asking for a “RAM” as your son???

Mother was in tears.



Moral:- No one in the world is good or bad. Its just an interpretation about someone. Change Ur perception


Irony of life :

A temple is a very interesting place - The poor beg outside & the rich beg inside...

Ultimate philosophy👌👌

KBC

Next KBC ke 'Fastest Finger First' ka Question: Indrani ke inn patiyon ko pahle se baad ke kram mein lagayein...