Quantcast

Saturday, 30 July 2016

Dharam sankat

*पत्नी* ने फोन किया........
खाना रेस्टोरेंट से लाओगे,
या
.
.
.
.
.
.
.
घर आकर बनाओगे?
*असल में इसे ही धर्मसंकट कहा गया है*

Punjabi dadi

एक पंजाबी दादी अपने पोते को
अपने दीर्घायु होने का रहस्य बता रही थी।

दादी :- अन्न पचन अच्छा होने के लिये मैं Beer लेती थी,
भूख बढ़ाने के लिये White Wine,
और जब BP low होता था तो Red Wine,
High BP होता था तो Vodka
और
सर्दी हो तो Brandy लेती थी।

पोता :- तो फिर आप पानी कब पीती थी ...?

दादी :- "हट" !!!
इतनी बीमार तो मैं कभी पड़ी ही नही।

Family planning 18+

एक गाँव में जिलाधिकारी महोदय नसबंदी के महत्व और उपयोगिता के बारे में ग्राम सेवकों की एक सभा में भाषण कर रहे थे.

भाषण के बाद उन्होंने कहा कि अगर कोई सवाल पूछना चाहे तो पूछ सकता है.

एक ग्राम सेवक खडा हुआ और हाथ जोड़ कर बोला – साहब माफ़ किया जाये एक अटपटा सवाल पूछ रहा हूँ. पर यह मेरा सवाल नहीं है, गाँव वाले पूछते है.

जिलाधिकारी महोदय ने उसे सवाल पूछने की अनुमति दे दी.

ग्राम सेवक ने कहा – सरकार गाँव वाले पूछते है कि क्या जिलाधिकारी महोदय ने नसबंदी कराई है?

जिलाधिकारी महोदय ने कहा- नहीं मैंने नसबंदी नहीं कराई है.

ग्राम सेवक ने पूछा – सरकार गाँव वाले पूछते है कि क्या कमिश्नर महोदय ने नसबंदी कराई है?

जिलाधिकारी महोदय ने कहा- जहाँ तक मुझे जानकारी है कमिश्नर महोदय ने भी नसबंदी नहीं कराई है.

ग्राम सेवक ने पूछ – सरकार, गाँव वाले पूछते है कि क्या मंत्रालय के सचिव महोदय ने नसबंदी कराई है?

जिलाधिकारी महोदय ने कहा- मैं तुम्हारा सवाल समझ गया... देखो हम सब पढ़े – लिखे लोग हैं...हम बिना नसबंदी कराए ही परिवार नियोजन करते हैं.

ग्राम सेवक ने कहा- तो भैण के लौड़े
हमें भी पढ़ाओ लिखाओ,
भोसड़ी के हमारे लण्ड के पीछे क्यों पड़े हो !!

That's the debt ...18+

All of the ten​ members of the Board of Directors of the company were called into chairman's office one by one until only Bob, the junior member, was left sitting outside.

Finally it was his turn to be summoned. He entered the office to find the chairman and the ten other directors seated around a table. He was invited to join them, which he did.

As soon as he had sat down the chairman turned to Bob looking him squarely in the eye, and with a stern voice, asked, “Have you ever had sex with Mrs. Foyt, my secretary?”

“Oh, no Sir, positively not!” Bob replied.

“Are you absolutely sure?” asked the chairman.

“Honest, I’ve never been close enough to even touch her!”

“You’d swear to that?”

“Yes, I swear I've never had sex with Mrs. Foyt anytime, anywhere.”

Good, then you fire her!

If a man listens to u ...

If a man listens to u in less than 5 minutes then he is ur dad.

If a man listens to u in 15 minutes then he is ur brother.

If a man listens to u in 30 minutes then he is ur son.

If a man listens to u in 1 hour then he is ur boy friend.


And ultimately

If a man pretends to listens to u all the time but does not remember a word of what u said no matter how important, then he is....???????


..
..

..
..














Yes , Yes....

You are correct!!!!!!

....
.
.
*HE IS DEAF*

Harr chiz mein kya husband husband

Deshehra

जलते हुए रावण ने भीड से पूँछा - सालो ! तुम्हारी बीवी थोडे ही उठायी थी जो हर साल जलाते हो ।
.
.
.
.
.
.
भीड में से एक आदमी- हमारी नहीं उठायी थी इसलिए ही तो जलाते हैं.....!