Quantcast

Thursday, 7 May 2015

Romantic boy

Girl-कौन हो तुम?..
Boy-हसरत तुम्हारी..
Girl-क्या देखते हो?..
Boy-सूरत तुम्हारी..
Girl-करते हो क्या?..
Boy-पूजा तुम्हारी..
Girl-फ़क़ीर हो क्या?..
Boy-जो सोचो मर्जी तुम्हारी..
Girl-क्या चाहते हो?..
Boy-मोहब्बत तुम्हारी..
Girl-पछताओगे ?..
Boy-किस्मत हमारी..
Girl-मैरिड हूँ मै !!..
Boy-पहले ही बक देती"मनहूस नारी"
एनर्जी वेस्ट कर दी हमारी...!!

Respectable Wife

पति (पत्‍‌नी से)-पानी पिलाना। पत्‍‌नी पानी लेने गई, पति को नींद आ गई। पत्‍‌नी सारी रात पानी का गिलास हाथ में पकड़े खड़ी रही। सुबह पति की आंख खुली, तो देख कर बहुत खुश हुआ और बोला-मांगो, क्या मांगती हो? पत्‍‌नी: तलाक!

Respectable Husband

👏👍
पत्नी: अगर मैं खो गयी तो तुम क्या करोगे?

"
पति: मैं अखबार में ईश्तिहार दूंगा.

"
पत्नी: तुम कितने अच्छे हो, क्या लिखोगे?

"
पति: जिसको मिले उसकी....😜😜😜😜😜

Expectations are too high 18+

Medical College Professor to a girl student : "Which human body part expands 5 times its normal size...?"

Girl Student : "Sir I can't answer this question, it's too embarrassing...

Professor asked the same question to a male student.

Male Student : "It's the Pupil of an human eye..."

Professor : "Correct."

Then Professor turned to the female student and said : "Listen lady, Not only your thinking is wrong but your expectations are also very high...

5 times is too much"

😜😂😝

Thats the trend

भाई (सलमान) ,अम्मा (जयललिता) ,बापू (आशाराम) सभी को कानून के शिकंजे में फँसते देख मायावती ने अपने नाम से बहन हटाने की अर्जी दे दी है।😝😝

Salman case

Joke of the day!
Sohail Khan and Arbaaz Khan just registerd themselves on Naukri.com! 😝😝

Summer time

रोये वो इस कदर उनकी लाश से लिपटकर
कि लाश खुद उठ कर बोली,
"ले तू मरजा पहले,
.
.
.
.
.
.
उपर ही चढे जा रहा है इतनी गर्मी में।"
😜😜😜😜😜😜
Happy Garmi🌞🛀🍉

Gupta g at medical store 18+

Gupta ji goes to Chemist to buy Viagra but he wants to show that he doesn't want it for himself.

"Viagra milegi?
Actually mujhe kisi ko deni hai."

Chemist :
Kamaal hai Gupta ji. Log Viagra kha kar kisi ki LETE hain.
Aap pehle customer ho jo Viagra le kar kisi ko DENE jaoge..

Pathan at his in laws

एक बार पठान की बीवी मायके गयी हुई थी। पठान उसे लेने अपने ससुराल गया। जब बीवी को लेकर पठान ससुराल से वापस आने लगा तो उसकी सास ने उसके हाथ में 20 रुपये दे दिए। दोनों वापस घर आ गए। घर आने पर पठान कई दिनों तक अपनी बीवी से झगड़ता रहा। उससे सही तरीके से बात भी नहीं कर रहा था। एक दिन उसकी बीवी ने उससे तंग आ कर पठान को पूछ लिया "क्यों जी जब से आप मुझे लेकर आये हो आप मुझसे झगड़ते ही रहते हो। ठीक से बात भी नहीं करते ऐसी क्या बात हो गयी?" पठान: तुम्हारी माँ को कोई भी शर्म नहीं है न? बीवी: क्या हो गया? ऐसा क्यों बोल रहे हो? पठान: जब मैं तुम्हें लेने गया था तो पूरे 100 रूपये के केले लेकर गया था और तुम्हारी माँ ने आते वक़्त मेरे हाथ में 20 रुपये थमा दिए थे। बीवी तपाक से बोली: जी आप वहाँ मुझे लेने गए थे या केले बेचने?

Positive for Aishwarya

Sote hue abhishek ke baalon mein haath pherti,

soch mein doobi
Aishwarya ne khud ko samjhaya hoga

"flop hai toh kya hua? Jail toh nahi jayega"
😛

7th Sense

कभी किसी अंधे का मजाक ना करे ।।

एक अँधा आदमी एक फाइव स्टार होटल
में
गया !
होटल मैनेजर ने उससे पूछा :- ये
हमारा मीनू है, आप क्या लेंगे सर?
अंधा आदमी :- मैं अँधा हूँ, आप
मुझे
अपनी किचन से, चम्मच को आपके खाने
के
आइटम में डुबोकर ला दें, मैं उसे
सूंघ कर,
आर्डर कर दूँगा!
मैनेजर को यह सुनकर
बड़ा ही आश्चर्य हुआ,
उसने मन ही मन में सोचा कि, कोई
आदमी सूंघकर कैसे बता सकता है
कि हमने
आज क्या बनाया है, पकाया है !
मैनेजर ने जितनी बार भी, अपने
अलग-अलग
खाने के आइटम में, चम्मच डुबाकर,
अँधे
आदमी को सुंघाई, अंधे ने
सही बताया कि वो क्या है,
और अँधे ने सूंघ कर ही खाने
का आर्डर
किया !
हफ्ते-भर यही चलता रहा.
अँधा सूंघकर, आर्डर देता और
खाना खा कर
चला जाता !
एक दिन मैनेजर ने, अँधे
आदमी की परीक्षा लेने
की सोची कि यह
सब एक अँधा आदमी सूंघकर कैसे
बता सकता है ?
मैनेजर किचन में गया और
अपनी पत्नी मीना से बोला कि, तुम
चम्मच को अपने होठो से गीला कर दो !
मीना ने चम्मच को अपने होठों पर
रगड़
कर चम्मच मैनेजर को दे दी!
मैनेजर ने वो चम्मच अँधे
आदमी को ले जा कर
दी और बोला, बताओ आज हमने
क्या बनाया है ?
अँधे आदमी ने चम्मच को सूंघा और
बोला :-
.
.
.
.
.
.
.
.

.

.


.



.

.
ओह मायी गोड! मेरी क्लासमेट
मीना यहाँ काम करती है !
मैनेजर
बेहोश।।।।।।"^(oo)^😜😜😜😜😜j
😜😜😜😜😜😜

Ha ha ha ha...

Really ultimate..one