Quantcast

Monday, 25 May 2015

Need vs hobby

JOKE OF THE DAY साइकोलॉजी का प्रैक्टिकल हो रहा था...

प्रोफेसर ने 1 चूहे के लिए एक तरफ केक और दूसरी तरफ चुहिया रख दी...

चूहा फ़ौरन केक कि तरफ लपका

दूसरी बार केक को बदल के रोटी रखी...

चूहा रोटी कि तरफ लपका

कई बार फ़ूड-आइटम्स बदले मगर चूहा हर बार फ़ूड कि तरफ भागा.

प्रोफेसर: so students, its proved कि hunger is bigger need than girls.....

इतने में लास्ट बेंच से रणछोर दास छांचड़ बोला: सर, 1 बार चुहिया बदल के भी देख लो, हो सकता है वो उसकी "बीवी" हो...😆
😂😂😂
👌BEST MSG OF LIFE👌 😝😊😄

Detective sardaar

3 सरदार पिकनिक पर गये 👣👣👣
वहा जाकर याद आया
😯 😦 😧
" पेप्सी " तो घर पर ही भूल गये ...
😶 😐 😶
फिर सब ने डिसाईड किया कि सबसे
छोटा सरदार जाकर " पेप्सी " लेकर आयेगा...
छोटा सरदार: " मे एक शर्त पर जाउँग 🚶🏃🚶🏃🚶🏃🚶🏃
तुम दोनो मेरे आने तक समोसे नही खाँओगे.."
😐 दोनो ने कहा ठीक है 😐
..
..
20 मिनिट गुजर गये
..
..
..
40 मिनिट गुजर गये
..
..
..
..
..
..
🕛🕐🕑🕒🕓🕔🕕🕖🕗🕘
🕙🕚🕛🕐🕑🕒🕓🕔🕕
2 घंटे गुजर गये छोटा सरदार नहीं आया ।
🕛🕐🕑🕒🕓🕔🕕🕖🕗🕘
🕙🕚🕛🕐🕑🕒🕓🕔🕕🕛
आधा दिन गुजर गया रात हुई लेकिन छोटा सरदार नही आया..
.
.

😕 दोनो ने सोचा 😕 कि अब समोसे खा लेने
चाहिये ..
जैसे ही समोसा हाथ मे उठाया..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
छोटा सरदार
पेड़ के पीछे से निकल कर बोला..😏
'' ऐसे करोगे तो मे नही जाऊँगा...!!!!!"😛😜
😝😂😎

Electricity shortage

बिजली जाने पर ....
फ्रांस में - ओह सिट मैन
जर्मनी में - ओह गॉड
इटली में - बट्स इट
हिमाचल में - ये मूआ बीरभद्रा रिया मौआ रा खसम..
😜😜😜😜

Traffic police

धारा के साथ तो सभी चलते हैं।
लेकिन धारा के विपरीत चलने वाला ही,

महान बनता है।


यही मैंने ट्रैफिक पुलिस को कहा।
लेकिन उसने रसीद फाड़ दी..😜😜

Attitude Dekho

Attutid dekho😀😀

एक मन्दिर के सामने १ गाय

१ गधा और १ गधी घास खा

रहे थे ... मन्दिर मे आने वाले
लोग गाय को हाथ लगाकर
नमस्कार कर रहे थे

यह देखकर गधी गधे से बोली
सब गाय को ही हाथ लगाकर
चले जाते है पर मुझे कोई हाथ
नहीं लगाता ... ???

गधा: मैडम आपके साथ आपका हीरो है किसकी मजाल
जो मेरे होते आपको हाथ लगाए
😝😛😆😀😀

Biwi ka remand

summer vacation special 😄😃😀🌞🌝

दो दोस्त

यार... कल रात.daaru pee kar घर देर से पहुचा बेल बजाई..

पर बीबी ने दरवाजा खोला ही नही...

पूरी रात सडक पर गुजारी

दोस्त : फिर सुबह बीबी की खबर ली नही?

नही यार... सबेरे याद आया बीबी तो मायके गई है

और चाबी तो meri जेब मे hi थी
😬😢😬😜😝😝😛

Be soulful

एक बच्चा अपनी माँ के साथ एक दुकान पर शॉपिंग
करने गया तो दुकानदार ने उसकी मासूमियत देखकर
उसको सारी टॉफियों के डिब्बे खोलकर कहा-:
“लो बेटा टॉफियाँ ले लो…!!!”
पर उस बच्चे ने भी बड़े प्यार से उन्हें मना कर
दिया. उसके बावजूद उस दुकानदार ने और
उसकी माँ ने भी उसे बहुत कहा पर
वो मना करता रहा. हारकर उस दुकानदार ने खुद
अपने हाथ से टॉफियाँ निकाल कर उसको दीं तो उसने
ले लीं और अपनी जेब में डाल ली….!!!!
वापस आते हुऐ उसकी माँ ने पूछा कि”जब अंकल
तुम्हारे सामने डिब्बा खोल कर टाँफी दे रहे थे , तब
तुमने नही ली और जब उन्होंने अपने हाथों से
दीं तो ले ली..!! ऐसा क्यों..??”
तब उस बच्चे ने बहुत खूबसूरत प्यारा जवाब
दिया -: “माँ मेरे हाथ छोटे-छोटे हैं… अगर मैं
टॉफियाँ लेता तो दो तीन
टाँफियाँ ही आती जबकि अंकल के हाथ बड़े हैं
इसलिये ज्यादा टॉफियाँ मिल गईं….!!!!!”
बिल्कुल इसी तरह जब भगवान हमें देता है
तो वो अपनी मर्जी से देता है और वो हमारी सोच से
परे होता है,
हमें हमेशा उसकी मर्जी में खुश रहना चाहिये….!!!
क्या पता..??
वो किसी दिन हमें पूरा समंदर देना चाहता हो और हम
हाथ में चम्मच लेकर खड़े हों…
-Be soulful

Original branch

यहाँ नयें-पुराने, अच्छे-बुरे, ताज़ा-बासी, टूटे-फूटे सभी प्रकार के मैसेज स्वीकार किये जाते हैं!
कृपया भेजते रहें!
याद रखें, "हमारी कोई दूसरी ब्रांचनहीं है"
नकली ग्रुप से सावधान 😜😝😛

Party time

शराबी (अपने दोस्त से ) - आज तब तक
पियेंगे .....

जब तक वो सामने वाले... 3 पेड़... 6 नहीं
दिखने लगेंगे ।।

बार टेंडर - बस करो कमीनों !!

सामने एक ही पेड़ है... अब क्या जंगल
बनाओगे..!!!

Enough jokes on husband wife

Too much Husband and wife Jokes - Lets get serious on this 😇One day, during an evening class for adults, the psychology Teacher entered the class and told students, “Let’s all play a game!” “ What Game?”
The Teacher asked one of the students to volunteer.

A lady, Aliza came forward.

The Teacher asked her to write 30 names of most important people in her life on blackboard.

Aliza wrote names of her family members, relatives, friends, her colleagues and her neighbors.

The Teacher told her to erase 3 names that Aliza considered most unimportant.
Aliza erased names of her colleagues.
The Teacher again told her to delete 5 more names. Aliza erased her neighbor's names.

This went on until there were just four names left on the blackboard. These were names of her mother, father, husband and the only son...

The entire class became silent realizing that this wasn’t a game anymore for Aliza alone.

Now, The Teacher told her to delete two more names.

It was a very difficult choice for Aliza.
She unwillingly deleted her parents names.

“Please delete one more” said the Teacher.

Aliza became very nervous and with trembling hands and tears in eyes she deleted her son’s name. Aliza cried painfully...

The Teacher told Aliza to take her seat.
After a while Teacher asked "why your husband?? The parents are the ones that nurtured you, and the son is the one you gave birth to ??? And you can always find another husband !!!"

Total silence in the class.
Everyone was curious to know her response.

Aliza calmly and slowly said, “One day my parents will pass away before me.
My son may also leave me when he grows old, for his studies or business or whatever reason. The only one who will truly share his entire life with me, is my Husband”.

All the students stood up and applauded for her for sharing this truth of life.👏👏👏

This is true. So always value your life partner, it's not only for husbands but wives as well.
God has united these two souls and it's on you now to nurture this relationship above everything! 💐💏
Dedicated to all the Lovely Women & Responsible Men in our life :

"They say You should Never Ask a Woman her Age &
a Man his Salary..."

The real reason is that... Most Women themselves do not Know, how many of her years she has actually lived for herself... & most men do not know,
how much of his Income he has actually earned for himself. 😊 best wishes always

Impact of job change

👻Impact of Job Change👻

One day, A taxi passenger touched driver on his shoulder to ask something..
Driver screamed, lost control of car, went up on footpath & stopped few centimeters from a shop
Passenger apologized n said : "i didn't realise dat a little touch would scare u so much"
Driver replied : sorry its not ur fault, its my 1st day as a cab driver, i ve been driving a van carrying dead bodies from last 25 years..
😜😜😂😂

Studying feelings

एक लड़का एक लड़की को कैफे में
अकेले बैठा देख
कर लड़की की टेबल पर गया
.
.
और कहा:-
"क्या मैं आप के साथ बैठकर
काफी पी सकता हूँ" ???
.
.
.
.
लड़की (चिल्ला कर बोली):-
नही.. मैं आज रात
तुम्हारे साथ नहीं गुज़ार सकती... !!!!
.
.
.
.
.
सब लोग देखने लगे
.
.
.
लड़का शर्मिंदा हो गया..,
.
.
.
.
.
कुछ देर बाद लड़की उसके पास
गयी और
उस लड़के से माफी माँगी
.
.
और बोली:
"मैं HUMAN NATURE के उपर
स्टडी कर
रही हूँ
और पढ़ रही हूँ,
क़ि लोग शर्मिंदा हो कर
क्या महसूस करते हैं...."
.
.
.
.
लड़का (चिल्लाया):
.
WHAT..??
30 हज़ार एक रात के
बहुत ज़्यादा हैं,
कुछ कम करो यार
.
.
.
सब लोग लड़की को देख कर हँसने
लगे
.
.
.
और फिर लड़का आहिस्ता से बोला:-
.
.
.
.
.
"ले अब महसूस कर खुल के....!!!!!😜😜😝😝

Sensitive boy

शादी के एक फंक्‍शन में एक लड़का एक लड़की से बोला- आप डांस करोंगी लड़की शर्मा कर बोली- जी हां ।

लड़का प्‍यार से- तो फिर आपकी कुर्सी में ले जाऊ ।😃😃😃

Beautiful message

एक सच छुपा होता है जब कोई कहता है
"मजाक था यार"

एक फीलिंग छुपी होती है जब कोई
कहता है
"मुझे कोई फर्क नही पङता'

एक दर्द छुपा होता है जब कोई कहता है
"Its ok"

एक जरूरत छुपी होती है जब कोई कहता है
"मुझे अकेला छोङ दो"

एक गहरी बात छुपी होती है जब कोई
कहता है
"पता नही"

एक बातों का समंदर छुपा है जब कोई
खामोश रहता है

इसीलिए एक ऑपन हार्ट
सर्जरी की यूनिट के बाहर
लिखा था कि
अगर दिल खोल लेते अपने यारों के साथ
तो आज नही खोलना पङता औजारों के
साथ।