Quantcast

Monday, 3 August 2015

Papa ki party

जाट का छोरा स्कूल में पढाई कम और शरारते ज्यादा करता था।
एक दिन तंग आकर उसकी एक मैडम जो बड़ी सुंदर थी, उसे डांटते हुए बोली,
"अगर मैं तेरी माँ बन जाऊं तो तुझे दो दिन में सुधार दूँ।"
छोरा ख़ुशी से उछलते हुए बोला, "मैडम सची? मैं अभी जा कर बापू को बता के आता हूँ कि, बापू पार्टी दे, तेरी तो लॉटरी लगने वाली है।"

Dangerous item

एक बच्चा मम्मी से पीटने के बाद,

पापा आप कभी जँगल गये हो?

पापा - नहीँ बेटा! पर क्युँ?

बच्चा - फिर आप ईतना खौफनाक

'आयटम' कहाँ से पकड़ लायेँ।

Hindi is not a simple one.

हिन्दी भी सरल नहीं है,आजकल के बच्चों के लिए...

टीचर- रामस्वरूप बीमार हुआ फलस्वररूप मर गया.....
.सब लोग इसका अंग्रेजी में अनुवाद करो. .
.
पप्पू- मास्टर साहब अगर बीमार रामस्वरूप था तो फलस्वरूप क्यों मरा.???? .
.
टीचर- मूर्ख इसका मतलब है रामस्वरूप बीमार हुआ
परिणामस्वरुप मर गया.
.
.
पप्पू - ले अब तीसरा मर गया...
😜 😀😀

Men will be Men

एक लङका सिगरेट पी रहा था।

तभी एक खुबसुरत लङकी वहाँ आई ओर बोली

लङकीः आप कितने सालो से सिगरेट पीते है??...

लङकाः आठ साल से!

लङकीः अगर आप इतने पैसे बचाते तो वो सामने खङी स्काँर्पियो आपकी होती।...

लङकाः आप सिगरेट पीती है!

लङकीः नही।

लङकाः तो आपके पास स्काँर्पियो है!

लङकीः नही!....

लङकाः तो तुँ ज्यादा ज्ञान मत बाँटा कर,
वो स्काँर्पियो मेरी ही है!!


लडकी वहा से शर्मिन्दा हो कर चली गयी।

और फिर
लडका भी वहा से auto पकड कर चला गया।

MEN WILL BE MEN!!