Quantcast

Tuesday, 31 March 2015

I Love English

अंग्रेजी से मुझे बेहद प्यार है
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
थोड़ी महंगी है "
लेकिन चढ़ती है तो मज़ा आ जाता
है ...!!
😜😜

Four people

: चार चीजें जो खत्म होने पे बहुत तकलीफ देते हैं
1. दोस्ती
2. पैसा
3. प्यार और
4. रविवार
लास्ट वाला तो रुला देता है..
😝😂😂😂😂😂😂😂😝

सबसे ज्यादा नशा किस मे होता है?
शराब - नही
प्यार - नही
पैसा - नही
सबसे ज्यादा नशा होता है "किताब" मे, मुझे तो
खोलते ही नींद आ जाती है😆
- 😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

What's app का सबसे बड़ा
फायदा क्या है ??


बहुत सारी औरतें आपस में
बात करती हैं
फिर भी
आवाज़ ही नहीं होती

😊😊😊

आदमी: भगवान जब मैं मरने को आऊंगा तब मुझे पांच मिनट देना।

भगवान: क्यों?

आदमी: मोबाइल फॉर्मेट करने के लिए, वरना मरने के बाद इज़्ज़त की वाट लग
जायेगी ।
😛😛😛

#Lalu

मुझे बनाने का शौक था
और
भैया को गिराने का..
.
.
आज बीस साल बाद
मैं जलेबी बना रहा हूँ

और

भैया इन जलेबियों को
चासनी में गिरा रहे हैं!!

........... लल्लू हलवाई 😂😂😂😂😜

#Some truths

: चार चीजें जो खत्म होने पे बहुत तकलीफ देते हैं
1. दोस्ती
2. पैसा
3. प्यार और
4. रविवार
लास्ट वाला तो रुला देता है..
😝😂😂😂😂😂😂😂😝

सबसे ज्यादा नशा किस मे होता है?
शराब - नही
प्यार - नही
पैसा - नही
सबसे ज्यादा नशा होता है "किताब" मे, मुझे तो
खोलते ही नींद आ जाती है😆
- 😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

What's app का सबसे बड़ा
फायदा क्या है ??


बहुत सारी औरतें आपस में
बात करती हैं
फिर भी
आवाज़ ही नहीं होती

😊😊😊

आदमी: भगवान जब मैं मरने को आऊंगा तब मुझे पांच मिनट देना।

भगवान: क्यों?

आदमी: मोबाइल फॉर्मेट करने के लिए, वरना मरने के बाद इज़्ज़त की वाट लग
जायेगी ।
😛😛😛

Some people are just born fabulous.


Reaction when my code successfully compiled


Well !! He is not wrong


#Student #Father

पप्पू से पिताजी :"कहाँ
हो बेटे"
पप्पू :--"hostel में पढ़ रहा
हूँ पिताजी,
exam बहुत
नजदीक है दिन रात
पढ़ना पड़ता है
आप कहाँ हो ?"
पिताजी :"ठेके में तेरे
पीछे
ही बैठा हूँ बेटे"..

#Whatsapp

For status "Can't talk, Whatsapp only"

ऐसे दोस्तों के लिए एक छोटी सी कहानी :

एक लड़का लड़की पूरे पूरे दिन WhatsApp पर Chatting करते रहते थे ।
फिर उनकी शादी हो गयी।
आखिर वो रात आ ही गयी जिसका उन्हें इंतज़ार था.......
उस रात लड़का, लड़की का घूंघट उठाकर बोला :
" तुम वाकई ही बहुत खूबसूरत हो… तुम्हे क्या गिफ्ट दूँ???"

लड़की शर्माती हुयी बोली:- "अदले हफ्ते दम्मू ततमील तले… ??"

** हो गया
"Can't talk, wattsapp only"

अब जा दम्मू ततमील(jammu kashmir ) ..???