Quantcast

Thursday, 18 June 2015

Childhood

बचपन की यादे !!!!

1995 का दूरदर्शन और हम -

1.सन्डे को सुबह-2 नहा-धो कर टीवी के सामने बैठ जाना

2."रंगोली"में शुरू में पुराने फिर नए गानों का इंतज़ार करना

3."जंगल-बुक"देखने के लिए जिन दोस्तों के पास टीवी नहीं था उनका घर पर आना

4."चंद्रकांता"की कास्टिंग से ले कर अंत तक देखना

5.हर बार सस्पेंस बना कर छोड़ना चंद्रकांता में और हमारा अगले हफ्ते तक सोचना

6.शनिवार और रविवार की शाम को फिल्मों का इंतजार करना

7.किसी नेता के मरने पर कोई सीरियल ना आए तो उस नेता को और गालियाँ देना

8.सचिन के आउट होते ही टीवी बंद कर के खुद बैट-बॉल ले कर खेलने निकल जाना

9."मूक-बधिर"समाचार में टीवी एंकर के इशारों की नक़ल करना

10.कभी हवा से ऐन्टेना घूम जाये तो छत पर जा कर ठीक करना

बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं आता,
दोस्त पर अब वो प्यार नहीं आता।

जब वो कहता था तो निकल पड़ते थे बिना घडी देखे,

अब घडी में वो समय वो वार नहीं आता।

बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं आता...।।।

वो साईकिल अब भी मुझे बहुत याद आती है, जिसपे मैं उसके पीछे बैठ कर खुश हो जाया करता था। अब कार में भी वो आराम नहीं आता...।।।

जीवन की राहों में कुछ ऐसी उलझी है गुथियाँ, उसके घर के सामने से गुजर कर भी मिलना नहीं हो पाता...।।।

वो 'मोगली' वो 'अंकल Scrooz', 'ये जो है जिंदगी' 'सुरभि' 'रंगोली' और 'चित्रहार' अब नहीं आता...।।।

रामायण, महाभारत, चाणक्य का वो चाव अब नहीं आता, बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं आता...।।।

वो एक रुपये किराए की साईकिल लेके,
दोस्तों के साथ गलियों में रेस लगाना!

अब हर वार 'सोमवार' है
काम, ऑफिस, बॉस, बीवी, बच्चे;
बस ये जिंदगी है। दोस्त से दिल की बात का इज़हार नहीं हो पाता।
बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं आता...।।।
बचपन वाला वो 'रविवार' अब नहीं आता...।।।

...kuch yade aapki bhi taji hojaye to jarur share karna..

Hidden talent

हालांकि किसी की माँ ने कभी तंत्र विद्या नहीं सीखी है, पर जिस लड़की पर उनका बेटा फ़िदा होता है, माँ एक नजर में बता देती है, कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
ये चुड़ैल है।😂😂

Cheap callgirl

Comments - हनीमून पर गए एक जोड़े ने एक एक
बड़ी सी होटल में रूम लेने के लिए इंट्री ली.
पत्नी को सोफे पर बिठा कर पति काउंटर पर रूम बुक करने गया।
वहां पर एक लड़की मिनी स्कर्ट में काउंटर पर खड़ी थी,
रूम में आकर पति पत्नी से बोला-
"वो जो काउंटर पर लड़की खड़ी थी न
वो कॉल गर्ल थी.."
पत्नी- "नहीं जी ये उनका युनिफोर्म
होता है आप तो कुछ भी समझ लेते है.."
दोनों पति पत्नी में बहस हो गयी और शर्त लग गयी , पति ने पत्नी को परदे के पीछे छुपा दिया और उस लड़की को रूम में बुलाया और फिर उससे पूछा -
"मैं अकेला हूँ आज रात भर मेरे साथ रुकोगी ?"
वह लड़की बोली - "2000 रुपये लूँगी."
वह बोला - "200 रुपये दूंगा."
और वह लड़की गुस्सा होकर चली गयी.
शर्त पति जीत गया .
फिर शाम को दोनों पति- पत्नी रेस्टारेंट में बैठे हुए थे तो उस लड़की ने दूर से उन्हें देखा और पास आकर आदमी को बोली -
" 200 रूपये में ऐसी ही milegi kamine

Leaving life

Me Kyu Dua Karu Ki
Kisi Ko Meri Umar Lag Jaye
.
.
.
.
.
Ho Sakta Hai
.
.
.
.
Aaj Mera Akhri Din Ho
Or Uski Watt Lag Jaye..😜😜😜

Drive ker reha hu

😎😳
झूठ बोलने की भी हद होती है।

उधार दिए हुए पैसे वापस लेने के लिये मैने दोस्त के घर पर Landline पर फोन किया तो उसका जवाब सुन कर मैं तो बेहोश होते होते बचा।

बोला " Drive कर रहा हूँ
बाद में फोन करता हूँ।"
😜😝😛😂...