Thursday, 27 August 2015

Small difficulties

very Motivational Lines...
😔
हे भगवान...

मैं ज़िंदगी की छोटी छोटी
परेशानियों से थक गया हूँ...

तुम्हे अगर मुझे परेशानियाँ देनी ही हैं
तो बड़ी बड़ी परेशानियाँ दो,


..जैसे :

¤ मैं अरबो रुपये किस बैक में रखुं.??
¤ शापिंग करने किस देश में जाऊं.??
¤ अपना जेट प्लेन कहाँ पर पार्क करुं.??

Majboriyaan

मजबूरिया होती है मनुष्य के जीवन में

नहीं तो
राम वनवास में
कृष्ण कारावास में

ओर मैं office
क्यों जाता 😜😜😜

Rakhi

दरकते रिश्ते:
--------------

“भाभी अगर कल तक मेरी राखी की पोस्ट आप तक नहीं पँहुची तो परसों मैं आपके यहाँ आ रही हूँ ..भैया से कह देना ”
कह कर रीना ने फोन रख दिया|

अगले दिन भाभी ने सुबह ११बजे ही फोन करके कहा -
‘रीना राखी पँहुच गई हैं”

पर भाभी मैंने तो इस बार राखी पोस्ट ही नहीं की थी!!!

Mentos

मैगी के बाद मेन्टोस की भी
जांच होनी चाहिए...
कितनी खा चूका हूँ लेकिन
दिमाग की बत्ती आज तक
नहीं जली...

Umeed

🐴 गधा: मेरा मालीक मुजे
बहोत पीटता है
🐕 कुत्ता: तुम भाग क्यो नही
जाते
🐴 गधा: मालिक की खुबसुरत लडकी जब पढाई 📖 नही
करती तो वो केहता हे की
"तेरी शादी गधे 🐴 से कर दुंगा"
बस इसी उम्मीद से टीका हुं

Dance form

शादियों में 3 तरह के नाचने वाले लोग होते हैं-
.
.
1. एक तो वो जो भांगड़ा स्पेशल होते हैं
.
.
2. दूसरे नागिन स्पेशल
और
.
.
3. तीसरे वो जिनको देख पता नहीं चल पाता कि
.
.
नाच रहें हैं या माता आई है।