Quantcast

Thursday, 30 July 2015

Ego and stomach

घमंड और तोंद न हो
,
,
,
,
,
,
तो दो व्यक्ति आपस में कभी भी गले मिल सकते हैं।

True love

गर्लफ्रेंड: मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000
रुपये की जरूरत है।
.
.
.
.
.
.
.
बॉयफ्रेंड: कर दी न छोटी बात,
पगली यह ले...
.
.
.
.
.
.
... 10 रुपये।
अभी रिक्शा करके घर जा
और पर्स ले आ।

New SIM

एक छोरे न अपणी सैटिंग धोरे मेसेज भेज्या... जान...मैं तुम्हारे बिना जिंदा नहीं रह सकता...
Will You Marry Me?
.
.
.
छोरी का बी ठाडा Reply आया....
.
.
.
.
.
ईब कुणसे का जी लिकड़ै है....?
'नाम बता तेरा....नई सिम ली है'।

Intelligent cat

सरदार अपनी बिल्ली से तंग आकर उसे दूर छोड़ आया.. घर आया तो बिल्ली वापिस आ चुकी थी.. वो दूसरी बार छोड़ कर आया और बिल्ली फिर से वापिस आ गयी.. अब तीसरी बार वो उसे बहुत दूर..जंगल में छोड़ने गया...

वापिस आते समय रास्ते में उसने अपनी बीबी को फ़ोन किया और पूछा, "बिल्ली घर आ गयी क्या..??"

बीबी: हाँ..आ गयी!!

सरदार: उस कमीनी को भेज यहाँ..मैं रास्ता भूल गया हूँ..

Humor

अब ये अफ़वा किसने फैलायी कि

कट्प्पा के बाप का नाम उथप्पा है|
माँ का नाम गप्पा सप्पा है
कट्प्पा के बेटे का नाम एक टप्पा है

कट्प्पा के दुसरे बेटे का नाम सिलठप्पा है||


कट्प्पा👴 कि बेटी का नाम
दुपट्टा है।


और पोते का नाम
देसी कट्टा 🔫 हे।


कट्प्पा के गाँव का नाम मोरटक्का है.||

कट्प्पा की संस्कृति का नाम हड़प्पा है.||



और उसका काम दे टप्पा दे टप्पा है 😂😂😂😂

और उसकी फेवरट सब्जी बेसन गट्टा हे😅😅😅

Indian serials

कहानी में twist !!!
रावण - माई भिक्षा दे ..
महिला - ले लो महाराज...
रावण - माई ... जरा यह द्वार पार करके बाहर तो आना...

वह द्वार पार करके बाहर आती है...
रावण - (उसे पकड़ते हुए ) हा .. हा ... हा ... मैं भिक्षुक नहीं, रावण हूं....
महिला - हा .. हा ... हा ... मैं भी सीता नहीं.... कामवाली बाई हूं
कहानी में फिर ट्विस्ट :

रावण : हा..हा..हा...मुझे भी कामवाली बाई की ही जरूरत है,सीता का अपहरण करके आज तक पछता रहा हूं, तुम्हें ले जाऊंगा तो मंदोदरी खुश होगी

Too up

Girl: Me Tumhe Apna Dil Nahi De Sakti..
.
.
.
Santa: Main Itni Uppar Tak Ki Soch Bhi Nahi Raha !!

Private employee

“हेलो बॉस, मुझे टेररिस्ट ने पकड़ लिया है… दोनों हाथ काट दिए, आँखे फोड़ दी, किडनी निकाल ली !!!”
.
.
Boss : देख ले.... हो सके तो आजा, आज Month end है …”

Mechanic bad day

Car Mechanic : Madam engine mein oil nahin hai aur break bhi kam lag rahe hain..!!!

Mahila : Yeh choti moti problem chodo.
"Tum pahile MIRROR theek Karo...!!!"

Secret of happy marriage

सुखी वैवाहिक जीवन का राज
======================
एक दंपत्ति नें जब अपनी शादी की 25
वीं वर्षगांठ मनायी तो एक पत्रकार
उनका साक्षात्कार लेने पहुंचा.

वो दंपत्ति अपने शांतिपुर्ण और सुखमय
वैवाहिक जीवन के लिये प्रसिद्ध थे.
उनके बीच
कभी नाम मात्र का भी तकरार नहीं हुआ था.

लोग उनके इस सुखमय वैवाहिक जीवन का राज
जानने को उत्सुक थे.....


पति ने बताया :
हमारी शादी के फ़ौरन बाद हम हनीमुन मनाने
शिमला गये. वहाँ हम लोगो ने घुड़सवारी की.
मेरा घोड़ा बिल्कुल ठीक था
लेकिन मेरी पत्नी का घोड़ा थोड़ा नखरैल था.

उसने दौड़ते दौड़ते अचानक मेरी पत्नी को गिरा दिया.

मेरी पत्नी उठी और घोड़े के पीठ पर हाथ फ़ेर
कर कहा :
"यह पहली बार है",

और फ़िर उसपर सवार
हो गयी. थोड़े दुर चलने के बाद घोड़े ने फ़िर उसे
गिरा दिया. पत्नी ने घोड़े से फ़िर कहा : "यह
दुसरी बार है",

और फ़िर उस पर सवार हो गयी.
लेकिन थोड़े दुर जा कर घोड़े ने फ़िर उसे
गिरा दिया.
अबकी पत्नी ने कुछ नहीं
कहा.
चुपचाप अपना पर्स खोला,
पिस्तौल निकाली और घोड़े को गोली मार दी.

मुझे देखकर काफ़ी गुस्सा आया और मैं जोर से पत्नी पर चिल्लाया : "ये तुमने क्या किया, पागल हो गयी हो?"

पत्नी ने मेरी तरफ़ देखा और कहा :

"ये पहली बार है"


और बस उसके बाद से हमारी ज़िंदगी सुख और
शांति से चल रही है |||