Quantcast

Friday 22 January 2016

After losing fourth match

ऑस्ट्रेलिया से चौथा एक दिवसीय मैच हार कर भारत सिरीज़ मे शून्य-चार से पीछे हो गया है. एक समय लगा कि धवन और कोहली के शतकों की बदौलत भारत ये मैच जीत लेगा परंतु अंत मे सभी भारतीय बल्लेबाज़ों ने आया राम गया राम नीति अपना कर मैच का पाँसा पलट दिया. इस हार के बाद विराट कोहली काफ़ी गुस्से मे दिखे और उन्होनें ड्रेसिंग रूम मे अन्य खिलाड़ियों पर जम कर कटाक्ष किए. ड्रेसिंग रूम मे क्या क्या बात हुई, हमने अपने ख़ुफ़िया कैमरे से रेकॉर्ड कर ली. आइए पढ़ें उसी बातचीत के कुछ अंश

कोहली: रोहित, मेरा बैट देना यार ज़रा. एक दो के पिछवाड़े पर तो चौका मारना बनता है

धोनी: गुस्सा छोड़ यार विराट, हो जाता है. लड़के नये हैं

कोहली: धोनी भाई तुम तो पुराने हो, आप भी अंडा दे कर ही आए हो. रहाने, जडेजा ये कहाँ से नये हैं

रहाने: मेरे तो हाथ की खाल फट गई थी

कोहली: फट तो सब की ही गई थी यार आज. बस जगह जगह का फ़र्क था

जडेजा: कोई और खड़ा रहता ना साथ मे, मैच तो मैं जिता देता

कोहली: रोहित तू बैट दे ही दे. भाई तू कौनसा टेस्ट मैच खेल रहा था वहाँ? एक एक रन ले कर यादव को स्ट्राइक दे रहा था और यादव जी ऐसे हवाइयाँ उड़ा रहे थे जैसे आज ही दीवाली हो


यादव: उनके रन भी हम बनवायें, अपने रन भी हम ही बनायें? ये क्या बात हुई.

ईशांत: वही तो. चार विकेट लिये, कोई प्रशंसा ही नहीं है

कोहली: अरे नारियल के पेड़, वो जो अस्सी रन खाए उसका क्या. शुक्र है बाकी सब ने उतने उतने नहीं खाए वरना चार सौ का ही टारगेट मिलता

धवन: चलो छोड़ो यार. अब T-20 की तैय्यारी करते हैं.

धोनी: अभी कहाँ, अभी तो एक और वन डे हारना है.

जडेजा: भरोसा रख माही, वो जीतेंगे.

धोनी: पूरा भरोसा है, तभी कह रहा हूँ. चलो जाने दो, चलो होटल चलते हैं.

No comments:

Post a Comment