Quantcast

Friday, 1 May 2015

President Helicopter

एक बार अमेरीकी राष्ट्रपति का हेलीकोप्टर
स्टार्ट नहीं हो रहा था !
सब देशों के मेकेनिक बुलाए गए , पर वो स्टार्ट
नहीं हुआ...!
राष्ट्रपति नें भारत में भी समाचार भेजा !
हमारे प्रधानमंत्री ने सोचा जापान , चीन , फ्राँस के
मिस्त्री ठीक नहीं कर सके तो भारत में कौन
कर सकता है !!
पर मिस्त्री तो भेजना पङेगा....!!!

उन्होंने अखबार में इस्तियार दे दिया !

वो हमने पढा तो हमें आयडिया आया , क्यों ना हमारे Admin साहब को भेज दे।
वो कम्प्यूटर की छोटी मोटी बिमारी तो ठीक
कर ही लेता है ! शायद तुक्का लग जाए !

नहीं तो कम से कम अमेरीका तो देख आयेगा !!

हमने Admin साहब को भेज दिया.......

Admin साहब नें हेलीकोप्टर के चारों ओर चार चक्कर
लगाये और बोला !!

20-30 ताकतवर आदमियो को बलाओ !

आदमी आने के बाद Admin साहब बोला ......इसको बाँई साइड से
उठाकर दाँई साईड में झुकाओ !!
सब ने सोचा कैसे पागल को भेजा है भारत वालों ने !!
पर उन्होंने वैसा ही किया !!
.
.
Admin-अब स्टार्ट करो !!!!
चमत्कार !!!!! हेलीकोप्टर स्टार्ट हो गया ..!!!
Admin को सबने बधाईयाँ दी !

फिर राष्ट्रपति नें पूछा , बगैर कुछ किये ये सब
कैसे किया ??
.
Admin शरमाते हुए - जी पता तो मुझे भी नहीं ???
पर हमारे देश में स्कूटर ऐसे ही स्टार्ट
होता है..........!!!

Admin भाई जिंदाबाद।
Haste Haste rahna 😄😄

No comments:

Post a Comment