Quantcast

Sunday, 24 July 2016

Intelligent husband

पति आधी रात को दारू पी कर आया ओर दरवाजा
खटखटाया।
पत्नी:-"दरवाजा नहीं खोलूँगी,इतनी रात को जहाँ
से आ रहे हो वहीं चले जाओ"
पति:-"दरवाजा खोलो नहीं तो मैं स्विमिंग पूल में
कूदकर अपनी जान दे दूँगा "
पत्नी:-"मुझे कोई परवाह नहीं...तुम्हें जो करना है वो
करो "
इसके बाद पति गेट के पास के अँधेरे हिस्से में जाकर
खड़ा हो गया और 2 मिनिट इन्तजार किया फिर एक
बड़ा सा पत्थर उठाया और स्विमिंग पूल के पानी में
फेंक दिया...
छपाक...
पत्नी ने सुना तो तुरंत दरवाजा खोला और स्विमिंग
पूल की ओर भागी।
अँधेरे में खड़े पति ने दरवाजे की ओर दौड़ लगाई और घर
के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया।
पत्नी:-"दरवाजा खोलो,नहीं तो मैं चिल्ला चिल्ला
कर सारे मौहल्ले को जगा दूँगी"

पति:-"खूब चिल्लाओ,जब tak sare पड़ोसी जमा ना
हो जाएँ,फिर मैं उनके सामने तुमसे पूछुंगा कि आधी
रात को तुम night गाऊन मै कहाँ से आ रही हो?" 😆

No comments:

Post a Comment