Quantcast

Thursday, 3 September 2015

Wife's Accident

पति का पत्नी को मोबाइल पर भेजा गया मैसेज।

स्वीट हार्ट, मुझे आफिस के बाहर एक कार वाले ने टक्कर मार दी, टीना मुझे अस्पताल ले कर आई ! अस्पताल वाले कई टेस्ट व एक्स रे कर चुके हैं। सर काफी तेजी से लगा था, पर डाक्टर कहते हैं कि ज्यादा सीरियस चोट नहीं है, पर मेरी तीन पसलियाँ टूट गई हैं, एक हाथ टूट गया है, बाएँ पाँव में कम्पाउंड फ्रैक्चर हो गया है, और दाहिने पाँव में तो शायद रौड ही न डालनी पड़े !

पत्नी का जवाब :-

ये टीना कौन है ?😛😛😛😝😝

No comments:

Post a Comment