Quantcast

Thursday, 9 April 2015

Wife and her bathroom

पति : बड़ी गर्मी है ठन्डे ठन्डे पानी से
नहाया जाये.. (सीटी बजाते हुए बाथरूम में
घुसा )
नहाने के बाद : अरे सुनो ज़रा तौलिया देना.
पत्नी (चिल्ला के ) : हमेशा बिना तौलिये के
नहाने जाते हो .
अब मैं चाय बनाऊँ या तौलिया दू .
नहाने के बाद वाइपर भी नहीं चलाते.
कल बाल्टी भी खाली छोड़ दी थी तुमने. जब
बहार निकलोगे तो पूरे घर में गीले पैरों के निशान
बना दोगे. फिर उसपे मिटटी पड़ेगी तो सब जगह
गन्दी हो जाएगी. एक बार नौकरानी उसपे
फिसल गयी थी फिर ३ दिन तक नहीं आई...
मेरा क्या हाल हुआ था काम कर कर के...
पति (मन में सोचते हुए )
: साला नहा के गलती कर दी

-

No comments:

Post a Comment