Quantcast

Wednesday, 12 August 2015

Pujari ki wife se chakar

एक आदमी अपने दोस्त के साथ मदिर गया. उसने दोस्त को कहा कि पूजारी की बीवी से मेरा चक्कर है।तू किसी तरह पूजारी को एक घण्टा रोके रखना।
दोस्त मान गया और पूजारी पे वहाँ नजर रखने लगा।
कुछ देर बाद पूजारी चलने लगा तो दोस्त ने उसे रोक लिया और और पूजा पाठ की बाते पूछने लगा।
काफी देर बाते करने के बाद उसे महसूस हुआ कि पूजारी बडा़ अच्छा है और वो गलत कर रहा है।
उसने रोते हुए पूजारी को सारी बात बता दी और माफी मांगने लगा कि उससे गलती हो गई ।
यह सुनकर पूजारी जोर जोर से हंसने लगा।दोस्त ने कारण पूछा तो पूजारी हंसते हुऐ बोला
"मेरी बीवी को मरे पांच साल हो गये हैं, तेरे पास अभी भी दस मिनट है साले अपने घर की तरफ भाग।"

No comments:

Post a Comment