Saturday, 9 May 2015

Today dose

बाज़ार में नया है
🔔🔔💰🔔🔔


यदि
आप अपने घर में
"शेर" बनकर रहेंगे
तो निश्चयः ही
आपकी पत्नी
"दुर्गा" बनकर
आप पर
सवारी करेगी,

किन्तु
यदि आप अपने
घर में "नारायण" बनकर
रहेंगे तो
निश्चय ही आपकी
पत्नी लक्ष्मी बनकर
साथ रहेगी।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


पत्नी--
आप बहुत भोले हैं..
आपको कोई भी बेवकूफ
बना देता है

पति ...
शुरुआत तो तेरे बाप ने की है....😝
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

लड़का लड़की देखने गया:
उनको बात करने के लिए अकेले बैठा दिया गया।
लड़की डरते डरते:भैया आप कितने भाई बहिन हो?
लड़का:अभी तक तीन थे अब चार हो गए😜😜😜

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

: गाँधी जी ने शादी से पहले अपनी पत्नी कस्तूरबा जी को छोटा सा लेटर लिखा और कस्तूरबा जी बेहोश हो गयीं।

प्रिय कस्तूरबा,

I LOVE YOU

तुम्हारा,
बापू.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

" नए सर ने क्लास में पूछा:....
एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?😠

लड़का: आलिया भट्ट !😃

सर: छड़ी हाथ में लेकर......
यह सीखे हो?😡

दूसरा: ये तोतला है सर,
आर्यभट्ट बोल रहा है।"😉

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

हिंदी हमारी मातृभाषा हैं,पितृभाषा क्यों नहीं ?
क्योकि माताजी ने
पिताजी को कभी बोलने
ही नहीं दिया .....
😷😷😷😷😷😷

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

शौहर किसे कहते हैं...

जिसके सभी शौक हर लिए जाऐं
उसे शौहर कहते हैं...😭😢😷

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

शादीशुदा मर्द उदास होता है
तो यार दोस्त पूछते ही है ,क्या हुआ ,

जवाब होता है,
यार कुछ नहीं तेरी भाभी से "कहासुनी" हो गई ....

जबकि "कहा" कुछ नही होता,
सिर्फ "सुनी" होती है .....😄😜🎈

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

ये लडकिया चाहे कितना भी सलमान
खान
विराट कोहली पे मरती हो
अंत में
इनकी शादी किसी
.
.
.
.
.
.
जेठालाल से ही होनीहै😆😆😝😝😂😂

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

खुद को कर बुलंद इतना कि
हिमालय की चोटी पर जा पहुँचे
और खुदा तुमसे पूछे
अबे गधे, अब उतरेगा कैसे?

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

मौत और मोहब्बत तो बस नाम से बदनाम
है ..!!
असली दर्द तो slow internet देता है .😛😛😛in😛

No comments:

Post a Comment