Sunday, 26 April 2015

Backup plan goes wrong

😃😃
वाइफ : मेहमान आ रहे है और घर में दाल के सिवाए कुछ
भी नही.
हस्बैंड: जब वह आये तो किचन में एक बर्तन गिरा देना, और
जब मैं पुच्छू तो कहना की कोरमा गिर गया... फिर दूसरा बर्तन गिरना, और कहना बिरयानी गिर गयी...
फिर मैं कहूँगा चलो दाल ही ले आओ...

मेहमानो के आने के बाद बर्तन गिरने की आवाज़ आई.....

हस्बैंड: क्या हुआ...???

वाइफ: भंगड़ा पा ले कंजरा... दाल ही गिर गयी...
☺😊😊😀😀😀😀😀😀😀

No comments:

Post a Comment