Quantcast

Wednesday, 8 April 2015

Admin in Milk competition

अभी कुछ दिनों पहले हमारे यहाँ दूध निकालो इनाम पाओ प्रतियोगिता हुई

उसमे हमारे एडमिन साहब ने भी भाग लिया

प्रतियोगिता इस प्रकार थी की जिसकी गाय ज्यादा दूध देगी उस एडमिन को इनाम मिलेगा

सभी ग्रुप के एडमिन अपना बड़ा बर्तन लेकर आये और बैठ गए दूध निकालने

कोई 30 मिनिट में 12 लीटर दूध लाया

कोई 50 मिनिट में 15 लीटर

कोई 1 घंटे में आया तो कोई 2 घंटे में

पर हमारा एडमिन 3 घंटे में भी नहीं आया
फिर

फिर क्या 4 घंटे

फिर 5 घंटे

फिर आखरी में 9 घंटे बाद हमारा एडमिन आया

पूरा शरीर पसीने में लथपथ
हाथ की हथेली पर 100ग्राम दूध
और एडमिन जोर जोर से गालिया बकता हुआ आया
इनकी माँ का
इनकी बहेन का

किसी ने पूछा भाई क्या हुआ
एडमिन भड़कता हुआ बोला

साला गाय की जगह सांड किसने बाँधा….
😡😡😡😡😡😡😡

No comments:

Post a Comment