Monday, 9 March 2015

#Wife #Husband #Police

😳पति-पत्नी कार से हाइवे पर जा रहे थे। एक पुलिस वाले ने रोका। पति:"क्या प्रोब्लम है?" पुलिस वाला:"अाप ५५ वाली लेन में ६० की स्पीड से जा रहे थे। पति:" नही सर!!मैं तो ५५ की स्पीड पर था।" पत्नी:"नहीं डियर!!तुम ८० की स्पीड पर थे।" (पति ने गुस्से से पत्नी की ओर देखा।) पुलिस वाला:"आपके पीछे की लाइट भी टूटी हुई है। इसके लिये भी चालान होगा।" पति:"नहीं सर लाइट टूटी हुई नहीं है।" पत्नी;"तुम्हें पता नहीं है क्या?वो ३ हफ्ते पहले ही टूट गई थी जब मैं कार पार्क कर रही थी।" (पति ने फिर गुस्से से पत्नी की ओर देखा।) पुलिस वाला:"आपने सीट। बेल्ट भी नहीं लगाई है।इसके लिये भी चालान होगा।" पति:"नहीं सर!!मैंने लगाई थी।पर जब अपने आपने रोका तो उसी समय उतारी। पत्नी:"नहीं डार्लिन्ग तुमने आज तक सीट बेल्ट लगाई है कभी?" अब पति को बर्दाश्त नहीं हुआ पत्नी पर जोर से चिल्लाया:"चुप कर अपना मुँह ---इतनी देर से बकवास किए जा रही है ---।" पुलिसवाला:"मैडम -क्या आपके पति आपके साथ हमेशा ऐसे ही बदतमीजी से बात करते हैं?" पत्नी:"नहीं ओफिसर-हमेशा नहीं --केवल तभी जब वो शराब पिए होते हैं --

No comments:

Post a Comment