Quantcast

Sunday 1 March 2015

#Today Dose

आज के जमाने में सत्संग उसी संत का बढ़िया रहता है
जिसके पंडाल में गर्म पोहा-जलेबी और अदरक वाली चाय मिले।
वरना ज्ञान तो अब वॉट्सएप पर भी बंटता है। 😄😄
.
.
जिस पुरुष ने आज के समय में बीवी, नौकरी, कारोबार और स्मार्टफोन
के बीच में सामंजस्यबैठा लिया हो,
वह पुरुष नहीं महापुरुष कहलाता है! 😛😛😛😛
.😄😄
.
आज सबसे बड़ी कुर्बानी वह होती है, जब हम अपना फोन चार्जिंग से निकाल कर किसी और का फोन लगा दें! 😄😄
.
.
आसमान को छूने के लिऐ रॉकेट को भी बोतल कि जरूरत पडती है।...........
तो फिर इंसान क्या चीजहै। 😄
.
.
आप कितने ही अच्छे काम कर लें,
लेकिन लोग उसे ही याद करते हैं, जो उधार लेकर मरा हो। 😄😜😜
.
.
यदि पेड़ों से wi-fi के सिगनल मिलते..
तो हम खूब पेड़ लगाते। अफसोस कि वे हमे आक्सीजन देते है... 😄😄
.
.
आजकल माता-पिता को बस दो ही चिंताएं हैं।
इंटरनेट पर उनका बेटा क्या डाउनलोड कर रहा है
और बेटी क्या अपलोड कर रही है! 😜😜😜😜
😄😄
.
जंगल में चरने गया बैल और दोस्तों के साथ पार्टी में बैठा पुरुष जल्दी वापस नहीं आते 😄😄
.
.
जब आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से पाने की ख्वाहिश या कोशिश करते हैं
तो वह चीज उसी शिद्दत से कुछ ज्यादा ही एटीट्यूड दिखाने लगती है। 😄😄
.

अगर एक ने भी आपके चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान लायी हो तो जरूर लाइक कीजियेगा
और
अगर नहीं आई तो कसम से आपकी लाइफ में जरुरत से ज्यादा फ़्रस्ट्रेशन से भरी है, 😠😨😨

इस पेज का हर सदस्य आपके लिए दुआ करता है
GET WELL SOON... 😳😨😨

No comments:

Post a Comment