Sunday, 15 March 2015

#Pandit

😆😆
पाडेंय जी एक ज्योतिषी के पास अपनी 'कुंडली दिखाने
गया।
ज्योतिषी:- 'तेरा नाम राम पाडें है?
.
पाडें खुश होकर:- 'जी महाराज।
.
ज्योतिषी:- 'सुशमा तेरी बीवी है?
.
पाडें:- 'जी जी महाराज।
.
ज्योतिषी:- 'तुझे दो लडकियां और लड़का है?
.
पाडें:- 'जी हाँ महाराज।
.
ज्योतिषी:- 'तूने अभी दस किलो चावल खरीदें है?
.
पाडें (ज्योतिषी के पैर छूते हुए):- 'महाराज तुम तो अन्तर्यामी हो।
ज्योतिषी (गुस्से से बोले)- 'अगली बार आये तो 'कुंडली लाना 'राशन-कार्ड नही।
📃

No comments:

Post a Comment