Quantcast

Thursday, 25 June 2015

OLX

मगन: -तेरी बीवी कल क्यु ज़ोर ज़ोर से चिल्ला रही थी ?????

उसकी आवाज़ मेरे घर तक आ रही थी .....😮😮

छगन : अरे , यार ऐसी कोई ख़ास बात नही थी,

उसकी फोटो फ़ेसबुक पे अपलोड करने की जगह .....
OLX पे अपलोड हो गयी😜।
ओर हद तो तब हो गई जब एक लड़के ने कहा ए भाई ये 1960 का कबाड़ किसने डाला हैं 😄😂😂😂😂😂😂

Q&A

गणित की क्लास में मैडम ने
बच्चों से पूछा,

"एक पेड़ पर 10 कबूतर बैठे हों,
और तुम उनमें से एक को गोली
मार दो, पेड़ पर कितने कबूतर
बचेंगे...?"

पप्पू ने हाथ उठाकर जवाब दिया,

"मैडम, एक गोली लगने से
मर जाएगा,
और बाकी धमाका सुनकर
उड़ जाएंगे, इसलिए पेड़ पर
एक भी कबूतर नहीं बचेगा..."

मैडम ने कहा, "बेटे पप्पू,
चूंकि यह गणित की क्लास है,
इसलिए तुम्हारा जवाब गलत है...

इस सवाल का जवाब नौ (9)
ही होगा, लेकिन
तुम्हारा सोचने का तरीका
मुझे पसंद आया..."

.
पप्पू को बेइज़्ज़ती महसूस हुई..
.वह फिर बोला,

"मैडम, क्या हम आपसे एक
सवाल पूछ सकते हैं...?

"मैडम ने कहा, "ज़रूर..."

पप्पू ने सवाल किया,

"एक पार्क में एक बेन्च पर
बैठी हुई तीन महिलाएं
सॉफ्टी (कोन वाली आइसक्रीम)
खा रही हैं...
.
एक कोन को जीभ से
चाट रही है,
दूसरी उसको दांतों से
कुतर रही है,
और तीसरी उसको मुंह में
लेकर चूस रही है...
.
अब आप बताइए, उन तीनों
महिलाओं में से
शादीशुदा कौन है...?"

सवाल सुनकर मैडम झेंप गई,
शर्म से लाल हो गई,
लेकिन सारी क्लास के
सामने बेवकूफ साबित होने से
बचने के लिए काफी देर
सोचने के बाद बोलीं,

"जो कोन को मुंह में लेकर
चूस रही है,
वही शादीशुदा है..."

पप्पू मुस्कुराया, और
तपाक से बोला,

"नहीं मैडम, शादीशुदा वह है,
जिसकी मांग में सिंदूर है,
लेकिन आपका सोचने
का तरीका मुझे पसंद आया..."

।।।नया है आगे भेजो हंसो मत।।।
😜😜😜😜😜😄😄😄😄
: ईलाका कीसी का भी हो !!
पर धमाका हमारा ही होगा !!!
💣💥💣💥💣💥💣💥
हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
होश उड़ जाते है लोगो के, जब हम GROUP में कदम रखते है।।
👲
👈 🎽 👉
\ - \
👢👢

Friendship

ये मेरे ऊन दोस्तो के लिये जिन से कई दिनो से मिल नहीं पाया हु...

अर्ज किया हे...

मैं भूला नहीं हूँ किसी को ...
मेरे बहुत कम दोस्त है ज़माने में ...
बस थोड़ी जिंदगी उलझी पड़ी है ...
दो वक़्त की रोटी कमाने में
क्या फर्क है ?
... दोस्ती और मोहब्बत मे !
....रहते तो दोनो दिल मे हि है !

लेकिन,,....फर्क बस इतना है...
बरसो बाद ....मिलने पर....

मोहब्बत नजर चुरा लेती है...
और दोस्त सीने से लगा लेते है....
//////////////////////////

Romantic SRK

औरतें भी अजीब होती हैं,
देवदास का शाहरुख़ इन्हें 'रोमांटिक' लगता है,

और अपना पति शराब पिए तो 'बेवड़ा' लगता है।
😝😜


खामोश बैठें तो लोग कहते हैं
उदासी अच्छी नहीं,
ज़रा सा हँस लें तो
मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं !


लाइफ में कोई पार्टनर होना चाहिए,

नहीं तो मन की बात रेडियो पर करनी पड़ती है😂😂😂

Intelligent mosquito

हमारे एडमिन रात को मच्छरदानी लगाकर सो रहे थे। अचानक अंदर एक जुगनू घुस आया। एडमिन बोले : बड़ा कमीना मच्छर है। मुझे लालटेन लेकर खोज रिया है

80% Marks

पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ? पप्पुः पापा 80% आये है । पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है? पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे। पापा बेहोश…

Savings

एक लङका सिगरेट पी रहा था।
तभी एक खुबसुरत लङकी वहाँ आई ओर बोली
लङकीः आप कितने सालो से सिगरेट पीते है??..
.लङकाः आठ साल से!
लङकीः अगर आप इतने पैसे बचाते तो वो सामने खङी स्काँर्पियो आपकी होती।...लङकाः आप सिगरेट पीती है!
लङकीः नही।
लङकाः तो आपके पास स्काँर्पियो है!
लङकीः नही!....
लङकाः तो तुँ ज्यादा ज्ञान मत बाँटा कर वो स्काँर्पियो मेरी ही है!!